85% का धांसू रिटर्न दे सकता है 155 रुपये वाला शेयर, ब्रोकरेज ने बताया क्यों है बुलिश
Inox Wind Share Price: INOX Wind का शेयर मंगलवार को 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 155 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इंट्राडे में ये 9% की तेजी के साथ 162 रुपये के हाई पर भी गया था.
Inox Wind Share Price: पवन ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी कंपनी INOX Wind को लेकर निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर आई है. ब्रोकरेज हाउस Systematix Shares and Stocks ने इस कंपनी पर "BUY" रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 275 रुपये तय किया है. यह मौजूदा मूल्य 148 (13 जनवरी का क्लोजिंग भाव) रुपये से लगभग 85% का अपसाइड है. शेयर मंगलवार को 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 155 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इंट्राडे में ये 9% की तेजी के साथ 162 रुपये के हाई पर भी गया था.
Inox Wind Share Price
ब्रोकरेज की रिपोर्ट में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है. कंपनी का राजस्व 3QFY25 में सालाना आधार पर 89% बढ़कर 9.5 अरब रुपये होने का अनुमान है. INOX Wind की ऑर्डर बुक में 3,290 मेगावॉट के प्रोजेक्ट्स हैं, जो इसकी आय के लिहाज से बहुत ही स्टेबल और लॉन्ग टर्म के लिए बेटर आउटलुक देते हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ इस तिमाही में 16% तिमाही दर तिमाही बढ़कर 1,047 मिलियन रुपये होने का अनुमान है.
मिल सकता है सरकार से बूस्ट
रिपोर्ट में बताया गया है कि पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की नीतियों से INOX Wind को बड़ा फायदा होगा. नवीकरणीय ऊर्जा (RE) को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की योजनाओं और पवन ऊर्जा को RE में एकीकृत करने के प्रयासों से इस क्षेत्र को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा.
कंपनी को मिले हैं बड़े ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
INOX Wind ने 3 मेगावॉट के विंड टरबाइन जनरेटर (WTGs) के प्रोजेक्ट्स में बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जो कंपनी की क्षमता और बाजार में पकड़ को दिखाता है. साथ ही, कंपनी ने अपने इंटरेस्ट कॉस्ट में 53% की कमी कर दी है, जिससे मुनाफा बढ़ा है.
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी के अचानक नीति में बदलाव और धीमी ऑर्डर इनफ्लो से कंपनी की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. हालांकि, कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और ऑर्डर बुक की स्थिरता से दीर्घकालिक निवेशकों को फायदा हो सकता है.
03:28 PM IST