कमजोर बाजार में Traders के लिए अनिल सिंघवी ने चुने ये 2 Stocks, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट अभी भी कमजोर है. ऐसे बाजार में ट्रेडर्स के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Devyani International और Premier Energies को चुना है. जानिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय काफी हलचल है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 25 अंकों की मजबूती है और यह 23200 के ऊपर कारोबार कर रहा है. FII की बिकवाली जारी है जो सेंटिमेंट को सुधरने नहीं दे रहा है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना है. इस बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए Devyani International और Premier Energies को चुना है. जानिए ट्रेडर्स के लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Devyani International Share Price Target
Devyani International के लिए 175 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 182 रुपए का पहला टारगेट, 184 रुपए का दूसरा और 187 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. ग्लोबल ऐनालिस्ट मैक्वॉयरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 230 रुपए का पहला टारगेट दिया है. इस समय QSR यानी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स शेयर्स अच्छे नजर आ रहे हैं.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 15, 2025
आज #AnilSinghvi ने दी Devyani International & Premier Energies में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/AQAVZGZAaB
Premier Energies Share Price Target
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी Premier Energies शेयर के लिए 1100 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 1125 रुपए का दिया गया है. दूसरा 1136 रुपए और तीसरा 1150 रुपए का दिया गया है. कंपनी की सब्सिडियरी को 1460 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल के लिए मिला है.
10:02 AM IST