Stree 2 ने रच दिया इतिहास, शनिवार को कमाई के टूटे सारे रिकॉर्ड, 500 करोड़ क्लब कंफर्म
Stree 2 Box Office: स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी थम नहीं रही है. फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपए के क्लब की तरफ बढ़ रही है. जानिए कितना हुआ स्त्री 2 का कलेक्शन.
Stree 2 Box Office: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी थम नहीं रही है. स्त्री 2 की कमाई में दूसरे शनिवार रिकॉर्ड 85 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद अब स्त्री 2 तेजी से 400 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. स्त्री 2 की कमाई की रफ्तार को देखते हुए 500 करोड़ रुपए का क्लब अब मुट्ठी में है. स्त्री 2 ने दूसरे शनिवार को गदर 2, बाहुबली 2, द कश्मीर फाइल्स और पठान जैसी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
Stree 2 Box Office: दूसरे शनिवार किया 33.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शनिवार 33.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 19.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. स्त्री 2 का कुल कलेक्शन 360.90 करोड़ रुपए हो गया है. स्त्री 2 दूसरे रविवार या दूसरे सोमवार को 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, स्त्री 2 को जिस तरह से दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है, उससे 500 करोड़ का क्लब कंफर्म है.
HISTORIC SATURDAY... #Stree2 emerges as the first BLOCKBUSTER of 2024... Creates HISTORY by surpassing the [second] Sat totals of #Gadar2 [₹ 31.07 cr], #Jawan [₹ 30.10 cr], #Baahubali2 #Hindi [₹ 26.50 cr], #TheKashmirFiles [₹ 24.80 cr], #Pathaan [₹ 22.50 cr] and #KGF2 #Hindi… pic.twitter.com/aZd0L1OPau
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2024
Stree 2 Box Office: दूसरे वीकेंड हो सकता है 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म दूसरे वीकेंड 85 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने पहले दिन 62 करोड़ रुपए (8.85 करोड़ पेड प्रीव्यू), दूसरे दिन 31.50 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 44. 50 करोड़ रुपए, चौथे दिन 55.50 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 37 करोड़ रुपए, छठे दिन 25 करोड़ रुपए, सातवें दिन 18.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. आपको बता दें कि सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी है, जिसका फायदा फिल्म के कलेक्शन को होगा.
Stree 2 Box Office: ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कलेक्शन को छोड़ा पीछा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्त्री 2 के दूसरे शनिवार के कलेक्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 ने दूसरे शनिवार 31.07 करोड़ रुपए, जवान ने 30.10 करोड़ रुपए, बाहुबली 2 ने 26.50 करोड़ रुपए, द कश्मीर फाइल्स ने 24.80 करोड़ रुपए, पठान ने 22.50 करोड़ रुपए और केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 18.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा रणबीर कपूर की एनिमल ने दूसरे शनिवार 32.47 करोड़ रुपए की कमाई की है.
01:28 PM IST