Box Office में Stree 2 की सुनामी, दूसरे दिन लगाई सेंचुरी, Khel-Khel Mein, Vedaa ने तोड़ा दम
Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है. वहीं, वेदा और खेल-खेल में ने दम तोड़ दिया है.
Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने दूसरे दिन भी दमदार कमाई की है. कामकाजी दिन होने के कारण पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कलेक्शन में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा दी है. इससे पहले स्त्री 2 साल 2024 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई खेल-खेल में और वेदा स्त्री 2 की सुनामी के सामने दम तोड़ती नजर आ रही है.
Stree 2 Box Office Collection: दूसरे दिन स्त्री 2 ने किया 35.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 ने शुक्रवार को 35.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 15 अगस्त को फिल्म ने 55.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके अलावा बुधवार को पेड प्रीव्यू में फिल्म ने 9.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दो दिन में स्त्री 2 की कुल कमाई 100.10 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म को लेकर सिनेमा प्रेमियों में बेहद उत्साह है. 2024 में कुछ ही फिल्में तीन दिन के वीकेंड में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन पार कर पाई है. स्त्री 2 ने उपलब्धि दूसरे दिन और एक कामकाजी दिन में हासिल की है.
#Stree2 is UNSTOPPABLE, hits CENTURY... After a historic start on the national holiday [#IndependenceDay], #Stree2 posts remarkable numbers on Day 2 [Fri], despite it being a regular working day.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2024
In 2024, only a select few films managed to surpass the ₹ 30 cr mark over a *3-day… pic.twitter.com/H3X2u04Sd3
Stree 2 Box Office Collection: पहले वीकेंड कर सकती है 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 की दीवानगी अभूतपूर्व है. प्रमुख शहरों के मल्टीप्लेक्स में ऑक्यूपेंसी बेहतरीन है. वहीं, टियर 2 और टियर 3 मार्केट के सिंगल स्क्रीन और नॉन नेशनल प्रॉपर्टीज में स्थिति असाधारण है. शनिवार, रविवार और सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी से फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल दर्ज किया जा सकता है. स्त्री 2 चार दिन के वीकेंड में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. आपको बता दें कि स्त्री 2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का रीमेक है.
खेल-खेल में, वेदा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्त्री 2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. खेल-खेल में ने दूसरे दिन दो करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 5.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दो दिन बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा की कमाई में भी दूसरे दिन गिरावट आई है. पहले दिन वेदा ने 6.50 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. वेदा की कुल कमाई 8 करोड़ रुपए हो गई है.
01:07 PM IST