Jawan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने को तैयार जवान, जानें WorldWide कलेक्शन
शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान ने महज 10 दिन के अंदर 440.48 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है और साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी रुकने का नाम नहीं ले रही.चलिए जानते हैं फिल्म का अब तक कलेक्शन.
Jawan Box Office Collection: बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म जवान थमने का नाम नहीं रही है, बॉक्स ऑफिस पर लगातार बंपर कमाई कर रही है. रिलीज के बाद से फिल्म में अच्छा खासा कारोबार देखने को मिल रहा है. बता दें कि दूसरे शनिवार के बाद फिल्म ने सीधा 10 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे साफ पता चल रहा है कि शाहरुख के फैन्स को मूवी बेहद पसंद आ रही है.खास बात ये है कि न केवल भारत में इसका क्रेज है बल्कि इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर भी 700 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं इस फिल्म ने भारत में अब तक 439 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
जानें अब तक का कलेक्शन
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 74.50 करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 129.06 करोड़ की कमाई करके हिन्दी सिनेमा में इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग डे की फिल्म बन गई है. वहीं 10वें दिन तक भारत में 31.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं इस फिल्म ने अब तक भारत में 440.48 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म जल्द भारत में 500 करोड़ के पार पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.
1500 करोड़ तक कि कर सकती है कमाई
जवान ने महज नौ दिनों में 725 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की ही फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था और जिस तरह से जवान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि 1500 करोड़ की कमाई करके पठान को पीछे छोड़ सकती है.
वीक डेज में रही कम कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में भी फिल्म को ओपनिंग वीकेंड में अच्छा रिस्पॉन्स मिला,लेकिन वीकडेज में साउथ के सिनेमाघरों में 'जवान के कलेक्शन में लगातार गिरावट आई. लेकिन अब फिर शनिवार और रविवार को तगड़ी कमाई के आसार हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:29 PM IST