फिर दरवाजा तोड़ेगा 'दया'! 6 साल बाद आपका चहेता CID करेगा TV पर वापसी, यहां देखिए पहली झलक
CID एक ऐसा शो है जिसको देखकर तमाम बच्चे बड़े हुए हैं. इस शो के किरदार लोगों के दिलों में बसते हैं. 20 साल तक लोगों का मनोरंजन करने वाला ये शो जल्द ही फिर से वापसी करेगा. मेकर्स ने इसकी एक क्लिप शेयर की है.
TV के सबसे पॉपुलर शो की बात होती है तो उसमें CID का नाम जरूर होता है. ये तमाम लोगों का फेवरेट शो रहा है. CID के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ये शो जल्द ही फिर से वापसी करने की तैयारी में है. गुरुवार को निर्माताओं ने इसका अपडेट शेयर करते हुए बताया कि शो का प्रोमो 26 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि CID एक ऐसा शो रहा है जिसको देखकर तमाम बच्चे बड़े हुए हैं. इस शो ने 20 वर्षों तक लोगों का मनोरंजन किया. 27 अक्टूबर 2018 में जब ये शो खत्म हुआ तो ऐसा लगा मानो एक युग का अंत हुआ हो. इसके बाद से लोग इस शो को दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे थे. हालांकि ये शो दोबारा शुरू होगा, इसकी उम्मीद लोगों को काफी कम थी. लेकिन लंबे ब्रेक के बाद अब ये शो एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है.
मेकर्स ने शेयर की क्लिप
CID के दोबारा शुरू होने की जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है. इस क्लिप में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दया शेट्टी नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत दयानंद शेट्टी की गहरी आंखों के क्लोज-अप शॉट से होती है. फिर हम एसीपी प्रद्युमन को मूसलाधार बारिश में पुलिस की गाड़ी से बाहर निकलते हुए दिखाया जाता है. बैकग्राउंड में सीआईडी का मशहूर थीम म्यूजिक बजता है. क्लिप देखकर ये साफ है कि इस बार ये शो नए अंदाज के साथ आएगा. इस क्लिप के आखिर में बताया गया है कि इस शो का पहला प्रोमो 26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1998 में शुरू हुआ था CID
बता दें कि CID की शुरुआत साल 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी. 2018 तक इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. करीब 20 साल तक चलने वाले इस शो के किरदार लोगों के दिलों में बसते हैं. अब शो लंबे गैप के बाद एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. ये खबर सामने आने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके
11:22 AM IST