सौम्या कांबले ने जीता 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' का खिताब, शानदार गाड़ी के साथ मिले 15 लाख रुपये
India Best Dancer Season 2 finale: रविवार को बेस्ट 5 फाइनलिस्ट के बीच हुई इस प्रतियोगिता में सौम्या कांबले (Saumya Kamble) टॉप पर रहीं और इस सीजन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का काम किया.
सौम्या को ट्रॉफी के अलावा मिला 15 लाख का चेक और गाड़ी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सौम्या को ट्रॉफी के अलावा मिला 15 लाख का चेक और गाड़ी. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
India Best Dancer Season 2 finale: महाराष्ट्र की सौम्या कांबले (Saumya Kamble) ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ (India’s Best Dancer 2) का खिताब अपने नाम किया. रविवार को बेस्ट 5 फाइनलिस्ट के बीच हुई इस प्रतियोगिता में सौम्या कांबले (Saumya Kamble) टॉप पर रहीं और इस सीजन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का काम किया. लगातार अपनी बेहतर परफॉर्मेंस से सौम्या ने जजों के साथ-साथ फैंस का भी दिल जीतने का काम किया.
महज 16 साल की सौम्या ने इस पूरे सीजन एक से बढ़कर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दिए. बेटी को डॉक्टर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले सौम्या के पिता ने शुरुआत अपनी बेटी के डांस का विरोध जताया था. लेकिन जब इस प्रतियोगिता में सौम्या ने खुद को साबित कर दिखाया तो पिता की छाती पर गर्व से चौड़ी हो गई. जजेस ने भी हर एक पड़ाव पर सौम्या की हिम्मत को बढ़ाने का काम किया, जिस कारण वह इस शो को जीतने में सफल रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सौम्या को ट्रॉफी के अलावा मिला 15 लाख का चेक और गाड़ी
‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ (India’s Best Dancer 2) जीतने वाली सौम्या कांबले को ट्रॉफी के अलावा एक कार और 15 लाख रुपये का चेक दिया गया. वहीं सौम्या की कोरियोग्राफर वर्तिका झा (Vartika Jha) को भी 5 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में भेंट किए गए. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ को टेरेंस लुईस, गीता कपूर और मालाइका अरोड़ा (Terence Lewis Geeta Kapoor Malaika Arora) ने जज किया था. लेकिन फाइनल में मालाइका अरोड़ा की जगह शिल्पा शेट्टी और रैपर बादशाह शो में कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने आए थे.
सौम्या कांबले के अलावा इन कंटेस्टेंट्स ने भी बढ़ाई शो की मान
सौम्या कांबले ने नंबर एक पर रहते हुए इस शो को जीता तो वहीं जयपुर के गौरव सरवन को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया. जबकि ओडिशा के रोजा राणा को सेकेंड रनर-अप और असम के रक्तिम ठकुरिया को थर्ड रनर-अप बनाया गया. केरल के जमरूध को फोर्थ रनर-अप के रूप में अपना सफर समाप्त किया. बता दें कि सौम्या कांबले इस वक्त 11 वीं की छात्रा हैं, और डांस ट्रॉफी जीतने के बावजूद वह अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखेंगी.
02:02 PM IST