अच्छी खबर! इंडियन यूजर्स इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे Friends: The Reunion, जानिए कब होगा प्रीमियर
FRIENDS दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले सबसे पॉपूलर टीवी शो में से एक है. हालही में इस शो के रीयूनियन वर्जन (Friends: The Reunion) का प्रीमियर होने जा रहा है. जिसे लेकर भारत के फैंस भी काफी उत्सूक हैं. इसके साथ ही इस शो के फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि भारत में इस शो के रीयूनियन एपिसोड को किस प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया जाएगा.
FRIENDS दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले सबसे पॉपूलर टीवी शो में से एक है. हालही में इस शो के रीयूनियन वर्जन (Friends: The Reunion) का प्रीमियर होने जा रहा है. जिसे लेकर भारत के फैंस भी काफी उत्सूक हैं. इसके साथ ही इस शो के फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि भारत में इस शो के रीयूनियन एपिसोड को किस प्लेटफॉर्म पर शोकेस किया जाएगा. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर हैं. जी हां, इंडिया के देसी OTT प्लेटफॉर्म Zee5 ने हालही में घोषणा की है कि फ्रेंड्स: द रीयूनियन, जो शो खत्म होने के 15 साल बाद रॉस, राचेल, चैंडलर, मोनिका, फोएबे और जॉय को वापस ला रहा है, अपने मंच पर इसका एक्सक्लूसिव प्रीमियर करेगा.
फ्रेंड्स (Friends) एक अमेरिकी टेलीविजन सिटकॉम (Sitcom) है, जिसे डेविड क्रेन और मार्टा कॉफ़मैन द्वारा बनाया गया है, जो 22 सितंबर 1994 से 6 मई 2004 तक एनबीसी पर प्रसारित हुआ, जो दस सीज़न तक चला.
फ्रेंड्स: यूएस में वार्नरमीडिया की स्ट्रीमिंग सर्विस एचबीओ मैक्स पर 27 मई से रीयूनियन (Friends: The Reunion) एपिसोड की स्ट्रीमिंग शुरू होगी. अनस्क्रिप्टेड स्पेशल में फ्रेंड्स के मुख्य कलाकार जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर को कलाकारों के बारे में याद करते हुए और शो को इतना खास बनाने के बारे में बातचीत करते हुए देखा जाएगा. एचबीओ मैक्स, या एचबीओ गो, भारत में उपलब्ध नहीं हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ZEE5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने एक बयान में कहा, "हम भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से ZEE5 पर 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फ्रेंड्स (Friends ) दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और पसंद किए जाने वाले सिटकॉम (Sitcom)में से एक है और भारत में फ्रेंड्स के प्रशंसकों के लिए ZEE5 पर उनके रीयूनियन को प्रस्तुत करने का यह एक शानदार अवसर है, जिसके बारे में दुनिया बात कर रही है.
फ्रेंड्स: द रीयूनियन में डेविड बेकहम, जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, सिंडी क्रॉफर्ड, कारा डेलेविंगने, लेडी गागा, इलियट गोल्ड, किट हैरिंगटन, लैरी हैंकिन, मिंडी कलिंग, थॉमस लेनन, क्रिस्टीना पिकल्स, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज़ विदरस्पून और मलाला यूसुफजई सहित कई स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस होंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
12:05 AM IST