Super Dancer 4 Finale: ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में फ्लोरिना गोगोई ने बिखेरा जलवा, ट्रॉफी के साथ जीत लिए इतने लाख रुपये
Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को जीत के बाद ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया.
फ्लोरिना को फैंस दे रहे हैं जमकर बधाइयां. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
फ्लोरिना को फैंस दे रहे हैं जमकर बधाइयां. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: सोनी टीवी (Sony Tv) के डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का समापन हो चुका है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और अनुराग बसु (Anurag Basu) इस सीजन शो की होस्टिंग कर रहे थे. असम की फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया. फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को जीत के बाद ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया.
फ्लोरिना के अलावा फाइनल की रेस में चार और कंटेस्टेंट शामिल थे. इन सभी ने आखिरी एपिसोड में ट्रॉफी जीतने के लिए एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देने का काम किया. लेकिन अंत में जीत फ्लोरिना की हुई. इस जीत में अहम योदगान देने वाले फ्लोरिना के गुरु को भी शो की तरफ से पांच लाख का चेक दिया गया. टॉप फाइव में फ्लोरिना के अलावा कर्नाटक के पृथ्वीराज (Pruthviraj), मध्यप्रदेश की नीरजा (Neerja), पंजाब के संचित चनाना (Sanchit Chanana) और दिल्ली की ईशा मिश्रा (Eesha Mishra) शामिल थे.
#SuperFlorina aur #SuperGuruTushar denge apni aakhri performance jeetne ke liye Super Dancer ki Trophy.
— sonytv (@SonyTV) October 9, 2021
Dekhiye #SuperDancerChapter4 ka #SuperFinale - Nachpan ka MahaMahotsav, aaj raat 8 baje, sirf sony par.@TheShilpaShetty @basuanurag @geetakapur" pic.twitter.com/roChFmbaB3
शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने शो में लगाए चार चांद
शिल्पा शेट्टी ने भी इस आखिरी एपिसोड को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का काम किया. शिल्पा शेट्टी ने जलपरी के गेटअप में आफरीन-आफरीन गाने पर जबरदस्त डांस किया. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस देखकर सेट तालियों की गूंज से खिल उठा. शिल्पा के बाद रैपर बादशाह भी स्टेज पर आए और इस शाम को और रंगीन बनाने का काम किया. उन्होंने अपनी अवाज से शो में चार चांद लगा दिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फ्लोरिना को फैंस दे रहे हैं जमकर बधाइयां
फाइनल की रेस में शामिल बाकी के चारों कंटेस्टेंट को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. जीत के बाद से ही फ्लोरिना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस लगातार उन्हें जीत की बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि इसस पहले सुपर डांसर के तीसरे सीजन में कोलकाता की 6 वर्षीय कंटेस्टेंट रूपसा बतब्याल (Rupsa Batabyal) ने यह खिताब अपने नाम किया था. दर्शकों के बीच यह डांसिंग रियलिटी शो काफी पॉपुलर है.
03:28 PM IST