Jawan Advance Booking: पठान के बाद सिर चढ़कर बोल रहा है जवान का क्रेज, एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म को नेशनल चेन्स समेत हर थिएटर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए एडवांस बुकिंग में कितने बिके फिल्म के टिकट्स.
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर को रिलीज होने वाली है. पठान के बाद अब जवान को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में इसकी झलक साफ नजर आ रही है. नेशनल चेन्स में पिछले दो दिनों में फिल्म के दो लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म प्री सेल के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. यही नहीं, जवान पठान को पीछे छोड़ सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म भी बन सकती है.
Jawan Advance Booking: नेशनल चेन्स में दो लाख से अधिक टिकट्स बुक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार सुबह 12 तक गुरुवार को पहले दिन के शोज के दो लाख तीन हजार 300 टिकट बिक चुके हैं. पीवीआर और INOX ने एक लाख 68 हजार, सिनेपॉलिस 35 हजार 300 टिकट्स बिक चुके हैं. हर घंटे जवान के एडवांस बुकिंग की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे पहले शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक 1 लाख 89 हजार टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है. पीवीआर+INOX के 1,55,000 और सिनेपॉलिस के 34 हजार टिकटों की बुकिंग हो चुकी है.
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2023
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Sun, 12 noon
⭐️ #PVR + #INOX: 168,000
⭐️ #Cinepolis: 35,300
⭐️ Total: 203,300 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone
Jawan Advance Booking: साउथ में भी बंपर एडवांस बुकिंग
जवान का हिंदी पट्टी के अलावा साउथ और विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक नेशनल चेन्स के अलावा सभी थियटर्स में जवान के चार लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. वहीं, तमिलनाडु में पहले दिन 30,537 टिकट बिके हैं. इनमें से 22,513 टिकट्स केवल चेन्नई में ही बिके हैं. वहीं, विदेशों की बात करें तो अमेरिका में जवान के 26 हजार 765 टिकट्स एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने रिलीज से पहले 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
#Jawan advance bookings are off to a SUPERB start in USA🇺🇸
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 3, 2023
CROSSES 25K ticket milestone & ₹3 cr gross.
Advance sales - $401,755 [₹3.32 cr]
Locations - 524
Shows - 2050
Tickets - 26765
||#JawanAdvanceBooking|#ShahRukhKhan || pic.twitter.com/PbyohrOHMI
#Jawan has sold 30,537 tickets in Tamil Nadu for Day 1. Out of which 22,513 from Chennai.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 2, 2023
Advance Sales Gross
TN - ₹ 0.60 cr
Chennai - ₹ 0.47 cr
||#JawanAdvanceBooking | #ShahRukhKhan|| pic.twitter.com/fFTDSVgu59
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jawan Advance Booking: पठान का तोड़ सकती है रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान पहले दिन पठान के प्री सेल के रिकॉर्ड को बड़े मार्जिन से तोड़ सकती है. ये गारंटी है कि जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी. आपको बता दें कि जवान के फर्स्ट शोज सुबह छह बजे से ही शुरू हो रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा हैं. इसके अलावा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर अहम रोल में हैं. जवान में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो रोल है.
01:14 PM IST