Jawan Box Office: 600 करोड़ रुपए से दो कदम दूर शाहरुख खान की जवान, जानिए टोटल कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉलीवुड की पहली 600 करोड़ी फिल्म बनने से केवल दो कदम दूर है. जानिए चौथे वीकेंड में कितना हुआ जवान फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान इतिहास रचने से केवल दो कदम दूर है. जवान बॉक्स ऑफिस की पहली 600 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है. यही नहीं, फिल्म का हिंदी वर्जन तेजी से 550 करोड़ रुपए की कमाई की तरफ बढ़ रहा है. चौथे शनिवार भी फिल्म जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं, रविवार को फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. गौरतलब है कि जवान फिल्म पहले ही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस में 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.
Jawan Box Office Collection: 550 करोड़ रुपए कलेक्शन के करीब जवान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान के हिंदी वर्जन ने चौथे शनिवार 08.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 4.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 538.67 करोड़ रुपए की कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म रविवार और सोमवार को डबल डिजिट में कमाई करेगी. बॉक्स ऑफिस पर जवान के थकने के कोई भी संकेत नहीं आ रहे हैं.
#Jawan has a strong chance of going past ₹ 600 cr mark… Also, the possibility of hitting double digits on Sun - Mon cannot be ruled out… This one’s showing NO SIGNS OF FATIGUE… [Week 4] Fri 4.90 cr, Sat 8.27 cr. Total: ₹ 538.67 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/Koslh5nLiw
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
तमिल,तेलगु वर्जन ने कमाए 59.16 करोड़ रुपए
जवान के हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन ने चौथे शनिवार को 19 लाख रुपए की कमाई की थी. इससे पहले चौथे शुक्रवार को 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. जवान के तेलुगु और तमिल वर्जन की कुल कमाई 59.16 करोड़ रुपए हो गई है. जवान के दोनों वर्जन का कलेक्शन 597.83 करोड़ रुपए हो गया है. ऐसे में जवान का बॉलीवुड की पहली 600 करोड़ी फिल्म बनना लगभग तय है.
#Jawan [#Tamil + #Telugu; Week 4] Fri 15 lacs, Sat 19 lacs. Total: ₹ 59.16 cr. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जवान फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. शाहरुख खान पहले एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दो एक हजार करोड़ रुपए की फिल्म दी है. साथ ही एक शाहरुख खान पहले एक्टर हैं, जिन्होंने कैलेंडर वर्ष में दो 500 करोड़ी फिल्म दी है.
08:57 PM IST