Box Office: 1000 करोड़ रुपए से चंद कदम दूर Jawan, घटती कमाई के बावजूद तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड
Jawan Box Office Collection, Day 15: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने दूसरा हफ्ता शानदार कमाई के साथ खत्म किया है. फिल्म ने 15वें दिन गदर 2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. जानिए कितनी हुई अभी तक फिल्म की कमाई.
Jawan Box Office Collection, Day 15: शाहरुख खान की फिल्म जवान की कमाई में 15वें दिन गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद जवान ने गदर 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में फिल्म तेजी से एक हजार करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. जवान फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 473.33 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी वर्जन भी जल्द ही 500 करोड़ रुपए की कमाई जल्द कर सकता है.
Jawan Box Office Collection, Day 15: बेहतरीन कलेक्शन के साथ खत्म किया दूसरा हफ्ता
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान ने दूसरा हफ्ता बेहतरीन कमाई के साथ खत्म किया है. जवान के हिंदी वर्जन ने दूसरे गुरुवार 8.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे पहले दूसरे हफ्ते शुक्रवार 18.10 करोड़ रुपए, शनिवार 30.10 करोड़ रुपए, रविवार 34.26 करोड़ रुपए, सोमवार को 14.25, मंगलवार 12.90 करोड़ रुपए, बुधवार 8.60 करोड़ रुपए, गुरुवार 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. जवान हिंदी का कलेक्शन 473.44 करोड़ रुपए है. वहीं, हिंदी वर्जन तीसरे हफ्ते 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगा.
#Jawan concludes Week 2 with INCREDIBLE NUMBERS… Will breach past ₹ 500 cr mark in *Weekend 3*, will also surpass #Baahubali #Hindi and #Gadar2 *lifetime biz* in *Week 3*… [Week 2] Fri 18.10 cr, Sat 30.10 cr, Sun 34.26 cr, Mon 14.25 cr, Tue 12.90 cr, Wed 8.60 cr, Thu 7.25 cr.… pic.twitter.com/8JkNvvrW6S
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 22, 2023
Jawan Box Office Collection, Day 15: गदर 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
जवान के तमिल और तेलुगु वर्जन ने दूसरे गुरुवार को 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. हिंदी और डब वर्जन को मिला दें तो फिल्म ने 528.39 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जवान ने 15 दिन में सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गदर 2 ने 522 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. छठे हफ्ते फिल्म ने 4.72 करोड़ रुपए की कमाई की है. पठान के लिए तीसरा हफ्ता बेहद अहम है. 28 फरवरी को फिल्म द वैक्सीन वॉर और फुकरे चार रिलीज हो रही है.
#ShahRukhKhan’s #Jawan DAY 15
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 22, 2023
*Jawan Thursday (Day 15)* Massive second week, among top 3. The juggernaut continues ..
Hindi 7.25cr, languages 0.70cr, *Total 7.95cr*
*Weeks Total* - Hindi 125.46cr, languages 11.60cr , *Total India - 137.06cr*
*Cumulative* - Hindi - 473.44cr ,… pic.twitter.com/tKE0RW861X
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो जवान फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 937.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म तेजी से एक हजार करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक रविवार तक जवान गदर के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ देगी और पठान के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बराबरी कर लेगी.
11:20 AM IST