Jawan Box Office: इतिहास रचने के करीब पहुंचे शाहरुख खान, जवान की 600 करोड़ रुपए की कमाई तय
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान इतिहास रचने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने जा रही है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Jawan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म जवान इतिहास रचने जा रही है. जवान के हिंदी वर्जन ने पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 530.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब सभी वर्जन में फिल्म 600 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री करने वाली है. चौथे शनिवार को भी जवान को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में चौथे रविवार में जवान की 600 करोड़ रुपए पक्की है. यदि ऐसा होता है तो शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देंगे. जानिए कितना हो सकता है फिल्म का कुल कलेक्शन.
Jawan Box Office: चौथे वीकेंड 600 करोड़ रुपए कलेक्शन तय
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक चौथे हफ्ते फिल्म बेहतरीन ट्रेंड हो रही है. चौथे शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म ने 75 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है. 24वें दिन फिल्म का बिजनेस 8.5 करोड़ रुपए से 09.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. ऐसे में चौथे वीकेंड के बाद जवान का 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन तय है. शाहरुख खान बॉलीवुड को 400 करोड़ रुपए, 450 करोड़ रुपए, 500 करोड़ रुपए, 550 करोड़ रुपए की फिल्म देने के बाद जल्द ही पहली 600 करोड़ी फिल्म देंगे.
Fourth Week Trending of #Jawan is EXTRAORDINARY !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 30, 2023
Saturday is having 75% Growth over Friday ( 4th Week)
Day 24 Biz would be in the range of ₹ 8.5 -9.50 cr nett.
Film to Enter ₹ 600 Cr All Version Today or Tomorrow ( Sunday ) #ShahRukhKhan invents Another Club after…
Jawan Box Office: जवान ने अभी तक कमाए 589 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान के हिंदी वर्जन ने चौथे शुक्रवार 4.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर से फिल्म को जबरदस्त फायदा हुआ है. जवान के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 534.40 करोड़ रुपए हो गया है. तमिल और तेलुगु वर्जन ने चौथे शुक्रवार 15 लाख रुपए कमाए हैं. तमिल और तेलुगु वर्जन का टोटल कलेक्शन 58.97 करोड़ रुपए है. वहीं, सभी भाषाओं में जवान ने 589.37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#Jawan should cruise past ₹ 550 cr mark this *extended* weekend… The Buy-1-Get-1 free ticket offer is truly proving advantageous… [Week 4] Fri 4.90 cr. Total: ₹ 530.40 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice#Jawan [#Tamil + #Telugu; Week 4] Fri 15 lacs. Total: ₹ 58.97 cr.… pic.twitter.com/XUGx0VGzld
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जवान ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस में एक हजार करोड़ रुपए की कमाई पहले ही कर ली है. शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर हैं, जिनकी दो फिल्में पठान और जवान ने एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान और पठान के अलावा शाहरुख खान की फिल्म डंकी इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है.
10:08 PM IST