Navratna Railway PSU को नए साल में मिला बड़ा ऑर्डर, 7% भागा स्टॉक
Navratna Railway PSU: Railtel को BCCL से 78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. जिसके बाद गुरुवार को मार्केट खुलने के बाद कंपनी के शेयर में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Navratna Railway PSU RailTel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel) को नए साल 2025 के पहले दिन ही बड़ी खुशखबरी मिली है. Railtel को BCCL से 78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी, जिसके कारण गुरुवार को मार्केट खुलने के बाद कंपनी के शेयर में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
BCCL से मिला 78 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Railtel ने स्टॉक फाइलिंग में बताया कि कंपनी को Bharat Coking Coal Limited (BCCL) से 78,43,30,164 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ऑर्डर IT बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा डेवलप करने के लिए दिया गया है. जिसे इसे 28 अगस्त 2025 तक पूरा करना है.
शेयर में आई तेजी
Railtel के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर में गुरुवार को करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. RailTel Stock गुरुवार को 434.15 के हाई तक गया, जो कि इसकी पिछली बंदी 405.05 से करीब 7 फीसदी अधिक है. दोपहर 12.30 तक ये शेयर करीब 4.68 फीसदी की तेजी के साथ 424 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 617.80 रुपये और 52 वीक लो 301.40 रुपये है.
12:25 PM IST