Navratna Railway PSU को नौ दिन में मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
Railtel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को उत्तर रेलवे से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. पिछले नौ दिन में कंपनी को मिला ये तीसरा वर्क ऑर्डर है.
RailTel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel) को उत्तर रेलवे से एक अहम वर्क ऑर्डर मिला है. रेलवे ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि रेलटेल को बीते नौ दिन में मिला ये तीसरा ऑर्डर है. इससे पहले 26 नवंबर को काकीनाडा स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड से 15.21 करोड़ रुपये और 20 नवंबर 2024 को स्वास्थ्य मंत्रालय से 9.93 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. हफ्ते के कारोबारी सत्र में रेलवे पीएसयू का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
RailTel Order: उत्तर रेलवे को क्लाउड सेवाएं देगी रेलटेल
रेलटेल कॉपोरेशन ऑफ इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी उत्तर रेलवे को क्लाउंड सेवाएं देगी. यह ऑर्डर घरेलू स्तर पर दिया गया है और 27 फरवरी, 2025 तक पूरा किया जाना है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 10 करोड़ रुपए है. वहीं, कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर में प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप, ग्रुप कंपनियों का कोई हित नहीं है, और न ही यह संबंधित पार्टी लेनदेन के अंतर्गत आता है.
RailTel Order: रेलटेल को मिले पिछले दो ऑर्डर की डीटेल्स
रेलटेल ने 26 नवंबर को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि उसे काकीनाडा स्मार्ट सिटी के मौजूदा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कम्युनिकेशन सेंटर के SITC (सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग) और संचालन एवं रखरखाव से संबंधित ऑर्डर मिला है. इसकी कुल कीमत 15,21,33,126 रुपये (टैक्स छोड़कर) है. वहीं, 20 नवंबर को कंपनी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसायटी (CMSS) से मिला ऑर्डर मैनपावर आउटसोर्सिंग सेवाओं से संबंधित है.
RailTel Order: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 41.14% रिटर्न
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 0.40% या 1.65 अंकों की तेजी के साथ 409.30 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.55 % बढ़त के साथ 410 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल नवरत्न रेलवे पीएसयू के शेयर में इस साल 16.13% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 273.75 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 0.95% टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 41.14% रिटर्न दिया है. रेलटेल का मार्केट कैप 12.80 हजार करोड़ रुपए है.
02:33 PM IST