Navratna Railway PSU को मिला नया ऑर्डर, गुरुवार को शेयर पर रखें नजर
Railtel Share Price: नवरत्न पीएसयू कंपनी को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी (CMSS) से 10 करोड़ रुपये (कुल ₹9,93,08,100) का नया ऑर्डर मिला है.
Railtel Share Price: शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को रेलवे शेयर पर रखनी है. सरकारी नवरत्न कंपनी Railtel Corporation of India Ltd. को एक नया ऑर्डर मिला है. नवरत्न पीएसयू कंपनी को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी (CMSS) से 10 करोड़ रुपये (कुल ₹9,93,08,100) का नया ऑर्डर मिला है.
Railtel Order Win
Railtel को मैनपावर आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए ऑर्डर मिला है, जोकि सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी (CMSS), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मिला है. ये डोमेस्टिक ऑर्डर है, जिसे कंपनी को 1 दिसंबर, 2026 तक पूरा करना है. कंपनी को वर्क ऑर्डर 19 नवंबर, 2024, दोपहर 3:40 बजे मिला था.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रेलटेल और ऑर्डर देने वाली संस्था के बीच किसी भी प्रकार का रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है. यह ऑर्डर कंपनी के रेगुलर बिज़नेस ऑपरेशंस का हिस्सा है.
रेलटेल के लिए क्या मायने रखता है यह ऑर्डर?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
रेलटेल, जो रेलवे से जुड़ी डिजिटल और नेटवर्किंग सेवाओं में अग्रणी है, इस नए प्रोजेक्ट से अपने व्यवसाय को और मजबूती देगा. मैनपावर आउटसोर्सिंग के इस प्रोजेक्ट से कंपनी को अगले कुछ वर्षों में स्थिर राजस्व और मुनाफा मिलने की उम्मीद है. रेलटेल, जो पहले से ही एक मल्टीबैगर पीएसयू मानी जाती है, मजबूत ऑर्डर बुक के चलते शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
हालांकि, इस साल शेयरों में अभी तक कुछ खास बढ़त नहीं देखी गई है. शेयर पिछले 6 महीनों में 14 पर्सेंट गिरा है और इस साल अभी तक बस 5 प्रतिशत की बढ़त पर है. 1 साल में इसने 41% की तेजी दिखाई है और पिछले 5 सालों में इसने निवेशकों का पैसा डबल किया है.
04:16 PM IST