नए साल पर Hyundai ने दी खुशखबरी; Creta EV की दिखाई झलक, इसी महीने होगी लॉन्च
लंबे समय से Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा था लेकिन अब इस कार को लॉन्च करने का समय आ गया है. जनवरी में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी.
Hyundai Motor India भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एग्रेसवली एंट्री कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में लग्जरी ईवी कार IONIOQ 5 है और इसके अलावा Hyundai Kona भी ईवी कैटेगरी में बेची जाती है लेकिन अब कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आ रही है. Hyundai India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रेटा ईवी (Creta EV) का टीजर पेश किया है. कंपनी ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. लंबे समय से Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा था लेकिन अब इस कार को लॉन्च करने का समय आ गया है. जनवरी में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी.
Hyundai Creta EV का टीजर जारी
कंपनी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार का टीजर जारी किया है. कंपनी ने 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक चार्जर प्लग प्वाइंट और कार का फ्रंट हिस्सा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा चार्जर प्वाइंट से कार के चार्ज होने का वीडियो शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने आगे बताया कि Electric is now creta. अब कंपनी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी. इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था.
Get ready for the ultimate reveal! Electric is now CRETA! Stay charged for the exciting updates ahead!#Hyundai #HyundaiIndia #ILoveHyundai #CRETAElectric #ElectricIsNowCRETA pic.twitter.com/DbIw3xpFzJ
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 1, 2025
भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में होगी अनवील
ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा. ये एक्सपो 17-22 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा. इस कार का सीधा मुकाबला Maruti e-Vitara से होगा, जिसे इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा.
इन फीचर्स से लैस हो सकती है Creta EV
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैसे तो कंपनी की ओर से कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने पर कार के फीचर्स के बारे कुछ जानकारी मिली है. इस कार में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर मिल सकता है. इसके अलावा क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल और 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिल सकते हैं.
सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिल सकते हैं. लेवल 2 ADAS और साथ में पैनारॉमिक सनरूफ भी मिल सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार में Hyundai Kona का ही 39.2 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो सिंगल चार्ज पर 452 किमी की रेंज देता है.
09:24 AM IST