₹105 पर है Vishal Mega Mart का शेयर, निवेशक HOLD करें या बेच दें? जानें ब्रोकरेज की राय
Vishal Mega Mart के शेयर में 19 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों का पैसा लगा है. दिसंबर के महीने में ही इसका आईपीओ आया था. जानिए आगे निवेशकों को इस स्टॉक में क्या करना चाहिए.
Vishal Mega Mart Share Price Target 2025.
Vishal Mega Mart Share Price Target 2025.
Vishal Mega Mart Share Analysis: दिसंबर महीने में विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 78 रुपए पर आया था. 110 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी और यह 115 रुपए के स्तर तक गया था. फिलहाल यह शेयर 105 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 19 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों ने इसमें निवेश किया है. इनके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस स्टॉक में अभी HOLD करना चाहिए या फिर बेचकर निकल जाएं. इसके अलावा फ्रेश बायर्स भी अपनी स्ट्रैटिजी तैयार करने में लगे हैं.
19 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों ने लगाया है पैसा
Vishal Mega Mart का आईपीओ 8000 करोड़ रुपए का था, जिसके कारण रीटेल निवेशकों को भर-भर कर सब्सक्रिप्शन मिला. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 19 लाख रीटेल निवेशकों का पैसा इस स्टॉक में लगा है. आईपीओ निवेशक इस समय 35% के प्रॉफिट पर बैठे हैं. हालांकि, आगे की स्ट्रैटिजी को लेकर मन में सवाल है. इस बीच डोमेस्टिक ऐनालिस्ट निर्मल बंग ने विशाल मेगा मार्ट को लेकर एक इंटरेस्टिंग रिपोर्ट जारी की है. उसने इसमें खरीद की सलाह दी है और वर्तमान स्तर से 33-35% अपसाइड का टारगेट दिया है.
Vishal Mega Mart Share Price Target 2025
ब्रोकरेज ने Vishal Mega Mart के लिए 141 रुपए का टारगेट दिया है. इसने कहा कि टायर-2,3 सिटीज में इसका अच्छा प्रजेंस है. स्ट्रैटिजिक आधार पर कंपनी नॉन मेट्रो और छोटे शहरों को टारगेट कर रही है. असेट लाइट मॉडल के कारण कैपेक्स का बोझ कम है. इसके कारण ऑपरेशनल एफिशिएंसी और स्केलिंग ऑपरेशनल एक्टिविटी का फायदा मिलता है. स्टोर एक्सपैंशन को लेकर अग्रेसिव प्लान है. कंपनी के रेवेन्यू में own brands का शेयर 73% के करीब है. ओन ब्रांड का पिछले दो सालों का ग्रोथ 28% CAGR है.
Vishal Mega Mart की वैल्युएशन अट्रैक्टिव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैल्युएशन मिट्रिक्स की बात करें तो Vishal Mega Mart का शेयर FY2026 के अनुमानित EV/EBIDTA के आधार पर 26.3x के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. अपने पीयर्स के मुकाबले यह डिस्काउंटेड है. आउटलुक की बात करें तो ग्रोइंग लोअर एंड मिडिल क्लास का बेनिफिट मिलेगा. ऐसे में ग्रोथ आउटलुक दमदार है और BUY की रेटिंग दी गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST