Box Office: बॉलीवुड का बुरा दौर खत्म? 2023 का सबसे बड़ा शनिवार, एक दिन में 100 करोड़ की कमाई
Box Office Collection: फिल्म इंडस्ट्री के लिए शनिवार का दिन साल 2023 सबसे बड़ा दिन साबित हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई हुई. ऐसे में क्या बॉलीवुड का बुरा दौर अब खत्म हो गया है? जानिए क्या कहते हैं कलेक्शन.
Box Office Collection: साल 2022 और साल 2023 की पहली तिमाही बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. पठान, द केरला स्टोरी, द कश्मीर फाइल्स जैसी कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ते नजर आ रहा था. इस दौरान साउथ की आरआरआर, पुष्पा और कांतरा जैसी फिल्मों ने जमकर कमाई की थी. लेकिन, वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत लेकर आई है. स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज हुई सभी फिल्में- गदर 2, OMG 2, जेलर ने छप्परफाड़ कमाई कर रही है. साथ ही जुलाई के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म रॉकी रानी की प्रेम ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.
Box Office Collection: एक दिन में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस के लिए शनिवार का दिन कमाई के लिहाज से साल 2023 का सबसे बड़ा दिन रहा है. गदर 2 ने शनिवार को 43.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने शनिवार को 15.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, रजनीकांत की फिल्म जेलर भी बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म ने 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 60 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और तीसरे शनिवार 3.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
Box Office Collection: बेहतरीन रही है दूसरी तिमाही, मिड बजट फिल्मों ने की बंपर कमाई
बॉलीवुड के लिए साल 2023 की दूसरी तिमाही किसी वरदान से कम नहीं रही. दो जून में रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके, जरा बचके ने 88 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया. 29 जून को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने लाइफटाइम 77.55 करोड़ रुपए नेट और 92.32 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. दोनों ही मिड बजट रेंज की फिल्में हैं. हालांकि, जून में रिलीज हुई आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई.
Box Office Collection: पीछे छूट गया बुरा दौर?, क्या है आगे का दौर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'दर्शकों ने सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखना दोबारा शुरू कर दिया है. हालांकि, महामारी के दौर से पहले जैसा नहीं है लेकिन, बॉलीवुड मजबूती से वापसी कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा फिल्में जैसे ही 150-200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी, वैसे-वैसे वापसी तेज होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साल 2024 तक बॉलीवुड महामारी से पहले के दौर का बिजनेस करना शुरू कर दे.' आने वाले दिनों में ड्रीम गर्ल 2, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और डंकी जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है.
01:11 PM IST