Bholaa vs Dasara: दसरा के आगे ठंडी पड़ी 'भोला', 6 दिन में ही कमा लिए 100 करोड़, देखें पहले हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड
Bholaa vs Dasara: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की भोला और सुपरस्टार नानी की दसरा के बीच मुकाबला जारी है. आइए देखते हैं कि पहले हफ्ते में कौन किसपर भारी साबित हुआ है.
Bholaa vs Dasara: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला गिरते-संभलते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन करने की तरफ बढ़ रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले सात दिन में करीब 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं भोला (Bholaa) के साथ ही रिलीज हुई टॉलीवुड स्टार नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म दसरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के पहले 6 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है. नानी की ये पहली फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि भोला (Bholaa Box Office Collection) ने रिलीज के पहले हफ्ते में 56.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने गुरुवार को 11.20 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 7.40 करोड़ रुपये, शनिवा को 12.20 करोड़ रुपये, रविवार को 13.48 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4.80 करोड़ रुपये और बुधवार को 3.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
#Bholaa slides downwards on Day 7… Eyes ₹ 59.50 cr [+/-] total in its *extended* Week 1, which is underwhelming… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.20 cr, Sun 13.48 cr, Mon 4.50 cr, Tue 4.80 cr, Wed 3.10 cr. Total: ₹ 56.68 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2023
Very important for #Bholaa to gather… pic.twitter.com/Imp2cvnaPO
भोला को कड़ा टक्कर देती दसरा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये सुपरस्टार नानी की पहली फिल्म है. फिल्म ने न केवल घरेलू बाजार में बल्कि विदेशी बाजारों में भी अपनी छाप छोड़ी है, खासकर अमेरिका में जहां यह 2 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के करीब है. हाल ही में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए दसरा (Dasara) कड़ी टक्कर भी साबित हुआ है.
Our effort. Your gift 🙏🏼
— Nani (@NameisNani) April 5, 2023
Cinema wins ♥️#Dasara pic.twitter.com/Rn0VR6nFkL
दसरा टीम ने मनाया सफलता का जश्न
फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए करीमनगर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निर्देशक को एक बीएमडब्ल्यू कार मिली और टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 ग्राम सोने का सिक्का उपहार में दिया गया. अन्य भाषाओं में धीमी शुरूआत के बाद फिल्म अब सकारात्मक चर्चा के साथ रफ्तार पकड़ रही है. 'दसरा' एक हिट साबित हुई है, जिसमें अच्छी कहानी कहने, चतुर निर्देशन और प्रतिभाशाली अभिनेताओं का पावरफुल परफॉरमेंस है. फिल्म श्रीकांत ओडेला द्वारा निर्देशित और एसएलवी सिनेमाज बैनर के तहत सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित है.
क्या है भोला की कहानी
अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी भोला (Bholaa) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भोला में अजय देवगन ने एक ऐसे अपराधी का किरदार निभाया है, जो अपनी सजा काट कर जेल से बाहर निकलता है और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि एक बार फिर से पुलिस और ड्रग्स माफियाओं के बीच फंस जाता है. इस एक रात में कैसे वो खुद को इन सब मुश्किलों से बचाता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव समेत कई मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:50 PM IST