Bholaa Box Office Collection: भोला को मिला वीकेंड का सहारा, कलेक्शन में आया इजाफा, लेकिन आज है असली परीक्षा
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले वीकेंड में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन फिल्म की असली परीक्षा आज से शुरू होती है.
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की दमदार एक्शन फिल्म भोला (Bholaa) सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ की ओपनिंग के बाद सिमटती हुई नजर आई. हालांकि अजय देवगन की फिल्म भोला को वीकेंड का बढ़िया फायदा मिला और फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. हालांकि फिल्म की असली परीक्षा अब शुरू होगी. ऐसे में देखना होगा क्या भोला मंडे के लिटमस टेस्ट को पास कर पाती है या नहीं. आइए देखते हैं फिल्म ने पहले वीकेंड में कैसा परफॉर्म किया है और आगे इसके सामने किस तरह की चुनौतियां सामने आने वाली हैं.
कैसा है भोला का कलेक्शन?
भोला (Bholaa Box Office Collection) के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर्स आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने रविवार को और भी बेहतर परफॉर्म किया और 13.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. फिल्म ने इसके पहले शनिवार को केवल 12.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#Bholaa puts up a healthy score in its *extended* 4-day weekend… The spike on Sat and Sun added strength to its overall total… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.20 cr, Sun 13.48 cr. Total: ₹ 44.28 cr. #India biz.#Bholaa needs to maintain the momentum over weekdays… In fact,… pic.twitter.com/RQKL7quyrq
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2023
कैसी थी फिल्म की ओपनिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने मास एक्शन सिक्वेंस और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन की इस एक्शन पैक्ड फिल्म Bholaa ने 11.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले वीकेंड में करीब 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है.
सामने है ये मुश्किल लेकिन...
तरण आदर्श ने बताया कि भोला को अगर एक अच्छा बॉलीवुड कलेक्शन हासिल करना है तो उसे ये कमाई का ये मोमेंटम बनाए रखना होगा. सोमवार का लिटमस टेस्ट पास करना फिल्म के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म रमजान और IPL के मौके पर रिलीज हुई है, जिससे फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ना था, लेकिन इन सबके बीच फिल्म के लिए एक अच्छी बात ये है कि ईद के पहले तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा 'भोला' (Bholaa Box Office Collection) को मिलेगा.
क्या है भोला की कहानी
अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी भोला (Bholaa) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भोला में अजय देवगन ने एक ऐसे अपराधी का किरदार निभाया है, जो अपनी सजा काट कर जेल से बाहर निकलता है और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि एक बार फिर से पुलिस और ड्रग्स माफियाओं के बीच फंस जाता है. इस एक रात में कैसे वो खुद को इन सब मुश्किलों से बचाता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव समेत कई मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:32 PM IST