Bholaa Box Office Collection: भोला पर भारी पड़ी मंडे की परीक्षा, ₹50 करोड़ के लिए करना होगा इंतजार, कैसा रहा हाल
Bholaa Box Office Collection Day 5: भोला ने अपने पहले मंडे लिटमस टेस्ट में कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आई. फिल्म ने सोमवार को केवल 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
Bholaa Box Office Collection Day 5: अजय देवगन की दमदार एक्शन फिल्म भोला (Bholaa) के अच्छी ओपनिंग और बढ़िया वीकेंड कलेक्शन के बाद मंडे के लिटमस टेस्ट के लिए तैयार थी, लेकिन सोमवार की इस परीक्षा में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. भोला ने रिलीज के बाद पड़े पहले सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म ने पहले 5 दिनों में 48 करोड़ रुपये से अधिका का कलेक्शन कर दिखाया है. हालांकि भोला (Bholaa Lifetime Box Office Collection) के लिए अच्छा लाइफटाइम कलेक्शन हासिल करने के लिए आने वाले वीकडेज में भी कलेक्शन का मोमेंटम बनाए रखने की जरूरत है.
कितनी हुई भोला की कमाई
भोला (Bholaa Box Office Collection) के पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर्स आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि फिल्म की कमाई में सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके पहले फिल्म ने रविवार को 13.48 करोड़ रुपये, शनिवार को 12.20 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 7.40 करोड़ रुपये और गुरुवार को 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर फिल्म ने 48.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
#Bholaa is steady on the make-or-break Mon… Reported better occupancy in evening shows, since Tue [today] is a holiday [#MahavirJayanti]… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.20 cr, Sun 13.48 cr, Mon 4.50 cr. Total: ₹ 48.78 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2023
Another holiday on Fri [#GoodFriday]… pic.twitter.com/Ssr3XREClB
आगे की राह है मुश्किल
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
तरण आदर्श ने बताया कि भोला को अगर एक अच्छा बॉलीवुड कलेक्शन हासिल करना है तो उसे ये कमाई का ये मोमेंटम बनाए रखना होगा. सोमवार का लिटमस टेस्ट पास करना फिल्म के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म रमजान और IPL के मौके पर रिलीज हुई है, जिससे फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ना था, लेकिन इन सबके बीच फिल्म के लिए एक अच्छी बात ये है कि ईद के पहले तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा 'भोला' (Bholaa Box Office Collection) को मिलेगा.
क्या है भोला की कहानी
अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी भोला (Bholaa) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भोला में अजय देवगन ने एक ऐसे अपराधी का किरदार निभाया है, जो अपनी सजा काट कर जेल से बाहर निकलता है और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि एक बार फिर से पुलिस और ड्रग्स माफियाओं के बीच फंस जाता है. इस एक रात में कैसे वो खुद को इन सब मुश्किलों से बचाता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव समेत कई मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:52 PM IST