Bholaa Box Office Collection: वीकेंड पर संभलती नजर आई 'भोला', कमा लिए इतने करोड़, रविवार के कलेक्शन पर टिकी उम्मीदें
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की भोला ने शनिवार को थोड़ा बेहतर परफॉर्म करते हुए 12 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. क्या फिल्म पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन के प्रोडक्शन, डायरेक्शन और लीड रोल वाली फिल्म भोला सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म ने करीब 11 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी, जो दूसरे दिन और गिर गया. हालांकि, रिलीज के तीसरे दिन फिल्म थोड़ी संभलती हुई नजर आई. 'भोला' को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली. ऐसे में क्या अजय देवगन की भोला (Bholaa Weekend Collection) अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएंगे? आइए देखते हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा सकती है.
कैसा है भोला का कलेक्शन?
भोला (Bholaa Box Office Collection) के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर्स आ गए हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने शनिवार को थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. फिल्म ने इसके पहले शुक्रवार को केवल 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#Bholaa gathers speed on Day 3… It was important to bounce back on Sat, after it slipped on Fri… Multiplexes witness an upward trend, which is a positive sign… Thu 11.20 cr, Fri 7.40 cr, Sat 12.10 cr. Total: ₹ 30.70 cr. #India biz.#Bholaa needs to perform its best on Sun,… pic.twitter.com/LKBGxUbELb
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2023
कैसी थी फिल्म की ओपनिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अपने मास एक्शन सिक्वेंस और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन की इस एक्शन पैक्ड फिल्म Bholaa ने 11.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले तीन दिन में करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है.
कैसा रहेगा पहला वीकेंड?
अगर भोला (Bholaa Box Office Collection) को पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है, तो उसे रविवार को काफी बेहतर परफॉर्म करना होगा. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म सिंगल स्कीन और मास पॉकेट्स में और बेहतर परफॉर्म कर सकती है. इससे फिल्म को एक बढ़िया वीकेंड मिलने की उम्मीद है.
क्या है भोला की कहानी
अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी भोला (Bholaa) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भोला में अजय देवगन ने एक ऐसे अपराधी का किरदार निभाया है, जो अपनी सजा काट कर जेल से बाहर निकलता है और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि एक बार फिर से पुलिस और ड्रग्स माफियाओं के बीच फंस जाता है. इस एक रात में कैसे वो खुद को इन सब मुश्किलों से बचाता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव समेत कई मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:59 PM IST