रिलीज से पहले साउथ की फिल्म ने किया अजय देवगन की भोला का खेल खराब! जानिए एडवांस बुकिंग का हाल
Bhola vs Dasara Advance Booking Report: रामनवमी 2023 के मौके (30 मार्च) पर अजय देवगन की फिल्म भोला रिलीज होने वाली है. अजय देवगन को नानी की फिल्म दसारा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिलेगी. जानिए कैसा है दोनों फिल्म की एडवांस बुकिंग का हाल.
Bhola Vs Dassara Advance Booking Report: वित्तीय वर्ष 2022-23 खत्म होने जा रहा है. साल 2022-23 की आखिरी बॉलीवुड फिल्म भोला राम नवमी के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भोला की टक्कर साउथ की फिल्म दसारा से होगी. दसारा में साउथ के दिग्गज एक्टर नानी लीड रोल में हैं. जानिए कैसा है दोनों की एडवांस बुकिंग का हाल.
भोला को सुस्त रिस्पॉन्स (Bhola Advance Booking Report)
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक भोला की दर्शकों का बेहद सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. दो दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने लगभग एक करोड़ रुपए ही कमाए है. फिल्म ने अभी तक कुल 64 लाख रुपए तक की कीमत के टिकट्स बेचे हैं. ऐसे में फिल्म की आगे की कमाई काफी हद तक वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर होगी. भोला अजय देवगन की बतौर डायरेक्टर दूसरी फिल्म है. अजय देवगन ने इससे पहले रनवे 34 को डायरेक्ट किया था. भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का रीमेक है.
दसारा से मिल रही है कड़ी टक्कर (Dasara Advance Booking Report)
अजय देवगन की भोला को नानी की फिल्म दसारा से कड़ी टक्कर मिल रही है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए आज दोपहर 12 बजे तक करीब 2.25 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है. फिल्म के देशभर में लगभग 1.18 लाख टिकट्स बिक गए हैं. फिल्म तेलुगु, हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है. हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग के जरिए दो लाख रुपए का ग्रॉस कलेक्शन एडवांस टिकट्स बेचकर किया है. फिल्म में नानी के अपोजिट कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दसारा के ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म की तुलना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से की जा रही है. गौरतलब है कि साल 2022 से अब तक पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 और कातांरा के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. केजीएफ 2 के हिंदी ने ही बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था.
07:25 PM IST