Bholaa Motion Poster:'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज, 3D में सिनेमाघरों में देगी दस्तक, साउथ फिल्म की है रीमेक
Bholaa Motion Poster: एक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्मों का डायरेक्शन करने के लिए अजय को ट्रोल कर रहे हैं.
![Bholaa Motion Poster:'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज, 3D में सिनेमाघरों में देगी दस्तक, साउथ फिल्म की है रीमेक](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/11/21/111367-pakaraparakai.jpg)
Bhola Motion Poster:'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज, 3D में सिनेमाघरों में देगी दस्तक, साउथ फिल्म की है रीमेक
Bholaa Motion Poster: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय एक्ट्रेस तब्बू के साथ नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में आप त्रिशूल, धमाकेदार बैक ग्राउंड म्यूजिक सुन सकते हैं. वहीं पोस्टर में अजय की झलक भी दिखती है, वह भस्म लगाते नजर आते हैं. अजय देवगन ने मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा, कौन है वो?एक अजेय शक्ति आ रही है.
AJAY DEVGN LAUNCHES MOTION POSTER OF ‘BHOLAA’… Here’s the #MotionPoster of #AjayDevgn's fourth directorial #Bholaa… In #3D… #BholaaTeaser tomorrow. pic.twitter.com/xG6f0qbnqv
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2022
अजय ने शेयर किया मोशन पोस्टर
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था जिसके साथ कैप्शन में लिखा था 'तैयारी'. अजय देवगन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मोशन पोस्टर में बताया गया कि अजय देवगन फिल्म भोला का टीजर कल यानी 22 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाला है. अजय देवगन की फिल्म के टीजर का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
साउथ फिल्म की है रीमेक
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. साल 2019 में आई तमिल फिल्म कैथी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मोशन पोस्टर के साथ 'भोला' के टीजर की अनाउंसमेंट भी हुई है. 22 नवंबर को भोला का टीजर रिलीज किया जाएगा.
कब रिलीज हो सकती है' भोला'
इसके अलावा 'भोला' की रिलीज डेट को लेकर भी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल 30 मार्च 2023 को फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. मालूम हो कि फिल्म 'भोला' (Bhola) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस तब्बू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि तब्बू और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये एक साथ 9वीं फिल्म है. इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार की जोड़ी फिल्म 'दृश्यम 2' में दिखेगी.
दृश्यम 2 कर रही है जमकर कमाई
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
01:19 PM IST