होम » टेक्नोलॉजी » Facebook Tips & Tricks: ऐप और कंप्यूटर से अपनी प्रोफाइल करना चाहते हैं लॉक, अपनाएं ये तरीका
Facebook Tips & Tricks: ऐप और कंप्यूटर से अपनी प्रोफाइल करना चाहते हैं लॉक, अपनाएं ये तरीका
Facebook Tips & Tricks: मोबाइल ऐप और कंप्यूटर से फेसबुक को लॉक करना जरूरी है. ऐसा करके आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को किसी दूसरे के हाथों में जाने से बचा लेते हैं.
Facebook Tips & Tricks: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा (फेसबुक) अपने यूजर्स के डाटा को सुरक्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. अगर आप चाहे तो फेसबुक को अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर भी लॉक (Lock Facebook Profile) कर सकते हैं. अपनी प्रोफाइल लॉक करने से, जो लोग आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में नहीं है, उन्हें प्रोफाइल का लिमिटेड व्यू ही दिखाई देगा.
प्रोफाइल लॉक करने से क्या होगा?
बता दें कि अगर आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर देंगे तो टाइमलाइन पर फोटो, पोस्ट, प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो, स्टोरीज और नई पोस्ट केवल उन्हीं लोगों को दिखाई देगी, जो फ्रेंड लिस्ट में हैं. साथ ही आपकी सार्वजनिक पोस्ट सिर्फ सार्वजनिक नहीं होगी और केवल फ्रेंड्स को दिखाई देंगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
a
मोबाइल ऐप पर ऐसे करें लॉक
- सबसे पहले फोन में फेसबुक ओपन करें और Your Profile पर टैप करें
- अब Add to Story के बाद आ रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें
- यहां आपको अपनी प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन दिखेगा
- अगला पेज आपको ब्रीफ डिटेल देगा कि ये फीचर कैसे काम करता है
- नीचे प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन आ रहा होगा, उस पर टैप करें
- अब एक पॉपअप आएगा, जिस पर लिखा होगा कि You Locked Your Profile
Smartphone Tips: भूल गए अपना UPI PIN, ना हो परेशान, ऐसे अपडेट करें नया पिन
कंप्यूटर से कैसे लॉक करें फेसबुक
- सबसे पहले कंप्यूटर पर https://www.facebook.com/ खोलें
- अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- यूआरएल में अपना प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और 'www' को 'm' से बदलें
- इसके बाद आपका यूआरएल 'm.facebook.com/yourprofilename' ऐसा दिखाई देगा
- यह डेस्कटॉप ब्राउजर को फेसबुक के मोबाइल वर्जन पर ले जाएगा
- अब एडिट प्रोफाइल मेन्यू के पास थ्री डॉट मेन्यू दिखाई देगा
- थ्री डॉट मेन्यू में लॉक प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
- एंड्रॉयड वर्जन की तरह यहां भी आपको अगला पेज बताएगा कि ये फीचर कैसे काम करता है
- अब सबसे नीचे प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक कर प्रोफाइल लॉक कर दें
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Dec 19, 2021
04:39 PM IST
04:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़