Brokerage Report: भारी उतार-चढ़ाव के बीच कहां बनेगा पैसा? ब्रोकरेज ने चुने ये 5 शेयर
आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने जबरदस्त बाउंस बैक मारा. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया तेजी देखी और बाजार में चौतरफा हरियाली देखने को मिली. ऐसे में आगे कमाई के लिए ब्रोकरेज स्टॉक्स को अपनी रडार में रख सकते हैं.
Brokerage Report: बीते हफ्ते शेयर बाजार ने बड़ा उतार-चढ़ाव देखा. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया, जिसके बाद बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली. अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक्स लाल निशान में ट्रेड किए और इसकी वजह से दूसरे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई. लेकिन आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने जबरदस्त बाउंस बैक मारा. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया तेजी देखी और बाजार में चौतरफा हरियाली देखने को मिली. ऐसे में आगे कमाई के लिए ब्रोकरेज स्टॉक्स को अपनी रडार में रख सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने कई स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
ब्रोकरेज के दमदार 5 शेयर
1. Hero MotoCorp
Brokerage - Jefferies, Nomura,
Target - 5500, 5805,
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
2. Grasim Industries
Brokerage - Citi, Jefferies
Target - 3100, 3100
3. HAL
Brokerage - Jefferies, CLSA, Morgan Stanley
Target - 5500, 4731, 5292
4. Crompton Greaves Cons
Brokerage - Jefferies, CLSA, Goldman Sachs
Target - 500, 500, 500
5. Indian Hotels
Brokerage - Jefferies, Morgan Stanley
Target - 900, 759 (Target Hit)
08:00 AM IST