Zomato समेत ये 5 शेयर हैं ब्रोकरेज की पसंद; तगड़े रिटर्न के लिए नोट कर लें टारगेट
इन स्टॉक्स को शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है. इन शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनियों ने खरीदारी की राय दी है और दिए गए टारगेट प्राइस के साथ यहां खरीदारी कर सकते हैं.
कई हफ्तों की गिरावट के बाद बीते हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही थी. हफ्ते के शुरुआती दिनों में बाजार में जबरदस्त तेजी थी लेकिन एक्सपायरी के दिन बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. नवंबर सीरीज की एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी गिरावट दिखी और मार्केट दायरे में ट्रे़ड करते हुए नजर आए लेकिन इन सबके बीच ब्रोकरेज रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ा. ब्रोकरेज रिपोर्ट में अलग-अलग सेक्टर से 5 स्टॉक्स चुने गए हैं, जिनपर दांव लगाया जा सकता है. इन स्टॉक्स को शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है. इन शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनियों ने खरीदारी की राय दी है और दिए गए टारगेट प्राइस के साथ यहां खरीदारी कर सकते हैं.
ब्रोकरेज कंपनियों के दमदार शेयर
1. IGL
Brokerage - Macquarie, Morgan Stanley
Target Price - 400, 373
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Bharti Hexacom
Brokerage - JP Morgan, Macquarie
Target Price - 1630, 1450
3. Colgate
Brokerage - JP Morgan, Jefferies
Target Price - 3400, 3570
4. Zomato
Brokerage - JP Morgan, Jefferies
Target Price - 340, 335
5. Mahindra and Mahindra
Brokerage - Macquarie, HSBC
Target Price - 3441, 3390
08:00 AM IST