तेज बाजार में 20% तक लुढ़क गया ये SmallCap Stock, क्यों आई इतनी भारी बिकवाली?
Jai Corp Share Price: शेयर में गिरावट के कारण मुख्यत: यही हैं कि UIHPL में कैपिटल रिडक्शन पर आज होने वाली बैठक को लेकर निवेशकों में आशंका है. वहीं, रिलायंस को बेचे गए लैंड पार्सल और DIPL की हिस्सेदारी बिक्री ने Jai Corp के भविष्य के रेवेन्यू ग्रोथ और असेट वैल्युएशन पर सवाल खड़े किए हैं.
Jai Corp Share Price: कैपिटल गुड्स सेक्टर की कंपनी Jai Corp Ltd के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त बिकवाली देखी गई. शेयर 20% तक गिर गया था और लोअर प्राइस बैंड को हिट करता नजर आया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में शेयर 309 रुपये पर बंद हुआ था, इसके मुकाबले ओपनिंग 298 पर हुई और बाजार खुलने के साथ ही इसमें तेज बिकवाली शुरू हो गई और ये 247.90 रुपये के इंट्राडे लो पर आ गया था. ये इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है. इसके पहले शेयर ने 2 जुलाई, 2024 को 438 का 52-वीक हाई बनाया था.
Jai Corp में क्यों आई गिरावट?
Jai Corp के शेयरों में हाल ही में गिरावट दर्ज की गई है. बस गुरुवार को ही नहीं, ये शेयर पिछले 3 दिनों से लगातार गिर रहा है और पिछले 5 दिनों में इसमें 22 प्रतिशत गिर चुका है. इसके पीछे Urban Infrastructure Holdings Pvt. Ltd. (UIHPL) से संबंधित घटनाक्रम और कैपिटल रिडक्शन की संभावनाएं प्रमुख कारण माने जा रहे हैं.
UIHPL और Jai Corp का संबंध
Jai Corp की UIHPL में 32% हिस्सेदारी है. UIHPL की आज EGM (Extraordinary General Meeting) हो रही है, जिसमें कैपिटल रिडक्शन पर चर्चा की जाएगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज को लैंड पार्सल बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, UIHPL ने 5286 एकड़ का इंडस्ट्रियल लैंड पार्सल ₹2200 करोड़ की वैल्यूएशन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचा है. यह बिक्री Navi Mumbai International Airport के आसपास के क्षेत्र में हुई है. UIHPL की सब्सिडियरी Dronagiri Infrastructure Private Limited (DIPL) ने Navi Mumbai IIA Private Limited (NMIIA) में अपनी 74% हिस्सेदारी ₹1628 करोड़ में बेची है. NMIIA में CIDCO (City and Industrial Development Corporation) का 26% हिस्सा है.
हिस्सेदारी का बंटवारा
UIHPL में संभावित हिस्सेदारी कुछ ऐसी हो सकती है-
33%: Reliance (Mukesh Ambani) Group Companies
32%: Jai Corp
35%: SKIL Infrastructure
शेयर में गिरावट के कारण मुख्यत: यही हैं कि UIHPL में कैपिटल रिडक्शन पर आज होने वाली बैठक को लेकर निवेशकों में आशंका है. वहीं, रिलायंस को बेचे गए लैंड पार्सल और DIPL की हिस्सेदारी बिक्री ने Jai Corp के भविष्य के रेवेन्यू ग्रोथ और असेट वैल्युएशन पर सवाल खड़े किए हैं. UIHPL में Reliance और SKIL Infrastructure की हिस्सेदारी बढ़ने से Jai Corp की रणनीतिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
12:36 PM IST