Wayanad Bypolls: वायनाड में प्रियंका की दहाड़! उपचुनाव में 4 लाख वोटों की बढ़त, जानें BJP, CPI कैंडिडेट्स का हाल
Wayanad Result Live Updates: चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव पर प्रियंका गांधी करीब 4.1 लाख वोटों से आगे हैं.
Wayanad Result Live Updates: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा केरल की वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में आसानी से अपनी जीत की ओर बढ़ रही हैं. इस बीच, पार्टी के विभिन्न नेताओं और सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने मतगणना के रुझानों के बीच प्रियंका के भारी मतों के अंतर के साथ जीतने की संभावना जताई है.
भारी लीड के साथ प्रियंका आगे
निर्वाचन आयोग के अनुसार, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में पांच घंटे की मतगणना के बाद कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) उम्मीदवार प्रियंका गांधी 4.1 लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. इसके मुताबिक, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों का मौजूदा अंतर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़े राहुल गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों के अंतर से अधिक है.
प्रियंका को मिली बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस साल अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें (प्रियंका को) उनके भाई राहुल गांधी से अधिक मत मिलेंगे और वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगी.
पहली बार सांसद बनेंगी प्रियंका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मतगणना के दिन आश्चर्यजनक पहला रुझान केरल के वायनाड उपचुनाव में पार्टी नेता प्रियंका गांधी को भारी बढ़त मिलना है. उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों के आशीर्वाद से प्रियंका गांधी शानदार जीत के साथ पहली बार सांसद बनेंगी.
आईयूएमएल के सुप्रीमो पनक्कड़ सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि रुझानों के अनुसार, प्रियंका को राहुल से अधिक वोट मिलेंगे और उन्हें मिलने वाला बहुमत भी उनके भाई से अधिक होगा. आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पी. के. कुन्हालीकुट्टी ने भी यही कहा.
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल के. एंटनी ने दिन में दावा किया था कि प्रियंका ने अच्छी बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन उनकी जीत का अंतर वायनाड सीट पर 2024 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को मिले मतों के अंतर से कम होगा.
4 लाख वोटों से प्रियंका आगे
निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका 6,22,338 मतों के साथ 4,10,931 की बढ़त बनाए हुए हैं. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी 2,11,407 मतों के साथ उनसे पीछे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नव्या हरिदास 1,09,939 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
राहुल को मिले थे 6,47,445 वोट
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड से चुनाव लड़े राहुल को 6,47,445 वोट मिले थे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एनी राजा से 3,64,422 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वर्ष 2019 में राहुल को 7,06,367 वोट मिले थे तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से 4,31,770 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
03:33 PM IST