Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड में भाजपा की हार तय, JMM+ को रुझानों में बहुमत, तेजी से आ रहे नतीजे
झारखंड चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. यहां कुल 81 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनके आज नतीजे आने हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं.
झारखंड चुनाव के रुझान आ चुके हैं. यहां कुल 81 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनके अब नतीजे भी आने लगे हैं. यहां चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (INC) और अन्य पार्टियों समेत कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार लड़ रहे हैं. बता दें कि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं.
झारखंड की विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ था और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था. आज 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड़ में इस बार भाजपा गठबंधन की सरकार बन रही थी, लेकिन रुझानों ने साफ कर दिया है कि जेएमएम+ की सरकार बनेगी.
आइए जानते हैं झारखंड चुनाव का पल-पल का अपडेट-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शाम 4.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 15 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. वहीं बची हुई 66 सीटों के रुझान भी आ चुके हैं. झारखंड में जेएमएम 57 सीटों पर आगे हैं, जबकि भाजपा 23 सीटों पर आगे हैं. वहीं अन्य के खाते में एक सीट जाती दिख रही है.
सिमरिया सीट से भाजपा के कुमार उज्ज्वल ने 1,11,906 वोट हासिल करते हुए जीत पा ली है. उन्होंने जेएमएम के मनोज कुमार चंद्रा को 4001 वोट से हराया है.
लिटिपारा सीट से जेएमएम के हेमलाल मुर्मु ने 88,469 वोट पाते हुए जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के बाबुधन मुर्मु को 26,749 वोटों से हराया है.
डुमरी से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम कुमार महतो ने 94,496 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने जेएमएम की बेबी देवी को 10,945 वोट से हराया है.
महेशपुर सीट पर जेएमएम के स्टीफन मरांडी जीत गए हैं. उन्हें कुल 1,14,924 वोट मिले हैं. स्टीफन मरांडी ने भाजपा के नवनीत एंथनी हेम्ब्रॉम को 61,175 वोटों से हराया है.
चैबासा सीट से जेएमएम के उम्मीदवार दीपक बिरुआ ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 1,07,367 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा की गीता बालमुचु को 64,835 वोट से हराया है.
मझगांव सीट से जेएमएम के निराल पुर्ति ने जीत हासिल कर ली है, जिन्हें कुल 94,163 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा के बारकुवार गागराई को 59,603 वोटों से हराया है.
गोमिया विधासभा सीट पर जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद ने 95,170 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की पूजा कुमारी को 36,093 वोटों से हराया है.
तोरपा विधानसभा सीट पर 80,887 वोट हासिल करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदीप गुधिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कोचे मुंडा को 40,647 वोटों से हराया है.
चंदनकियारी सीट पर जेएमएम के उमा कांत राजक ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रातिकारी मोर्चा के अर्जुन रजवाड़ को 33,733 वोटों से हराया. उमा कांत राजक को चुनाव में 90,027 वोट मिले.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के चंद्रदेव महतो ने सिंदरी सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा की तारा देवी को 3448 वोट से हराया. चंद्रदेव महतो को 1,05,136 वोट मिले.
गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ गया है. राज्य की 81 सीटों पर जारी मतगणना में दोपहर 2.30 बजे तक के रुझानों में सत्तारूढ़ गठबंधन ने 57 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. वहीं भाजपा+ 23 सीटों पर आगे है. इनके अलावा 1 सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
दोपहर 1.30 बजे तक के रुझानों में भाजपा+ 30 सीटों पर आगे है. वहीं जेएमएम+ 51 सीटों पर आगे चल रही है.
दोपहर 12 बजे तक आए रुझानों में भाजपा+ 30 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम+ 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 1 सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11.30 बजे तक झारखंड चुनाव के रुझानों में जेएमएम 29 सीटों पर आगे. वहीं भाजपा 28 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में अब तक आरजेडी 5, एजेएसयूपी 1, एलजेपीआरवी 1, जेएलकेएम 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले दौर की मतगणना के बाद बरहेट विधानसभा सीट से 8202 मतों से आगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन दूसरे दौर की मतगणना के बाद गांडेय सीट पर भाजपा की मुनिया देवी से 4593 मतों से पीछे.
झारखंड भाजपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से 8720 वोट से आगे.
सुबह 11 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 30 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
सुबह 10.30 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 28 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
पांकी से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
सुबह 10 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 36 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
सुबह 9.30 तक आए रुझानों में भाजपा और जेएमएम के बीच फासला बढ़ता जा रहा है. भाजपा 38 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 28 सीटों पर आगे चल रही है.
सुबह 9 तक आए रुझानों में भाजपा और जेएमएम के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा 27 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 25 सीटों पर आगे चल रही है.
सुबह 8.40 तक आए रुझानों में भाजपा 20 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 16 सीटों पर आगे चल रही है.
04:32 PM IST