Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड रुझानों में JMM+ को बहुमत, हार की ओर बढ़ती दिख रही भाजपा
झारखंड चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. यहां कुल 81 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनके आज नतीजे आने हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं.
झारखंड चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. यहां कुल 81 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनके आज नतीजे आने हैं. यहां चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (INC) और अन्य पार्टियों समेत कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार लड़ रहे हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं.
झारखंड की विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को हुआ था और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को हुआ था. आज 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड़ में इस बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के साथ बने 'इंडी' गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.
बता दें कि झारखंड में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 25 से 30 सीटें जीतने का दावा किया गया है. जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
आइए जानते हैं झारखंड चुनाव का पल-पल का अपडेट-
सुबह 12 बजे तक आए रुझानों में भाजपा+ 29 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम+ 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 1 सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11.30 बजे तक झारखंड चुनाव के रुझानों में जेएमएम 29 सीटों पर आगे. वहीं भाजपा 28 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में अब तक आरजेडी 5, एजेएसयूपी 1, एलजेपीआरवी 1, जेएलकेएम 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले दौर की मतगणना के बाद बरहेट विधानसभा सीट से 8202 मतों से आगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन दूसरे दौर की मतगणना के बाद गांडेय सीट पर भाजपा की मुनिया देवी से 4593 मतों से पीछे.
झारखंड भाजपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से 8720 वोट से आगे.
सुबह 11 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 30 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
सुबह 10.30 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 28 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 3 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
पांकी से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
सुबह 10 बजे तक आए रुझानों में भाजपा 36 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
सुबह 9.30 तक आए रुझानों में भाजपा और जेएमएम के बीच फासला बढ़ता जा रहा है. भाजपा 38 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 28 सीटों पर आगे चल रही है.
सुबह 9 तक आए रुझानों में भाजपा और जेएमएम के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा 27 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 25 सीटों पर आगे चल रही है.
सुबह 8.40 तक आए रुझानों में भाजपा 20 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम 16 सीटों पर आगे चल रही है.
12:07 PM IST