Facebook-Instagram Down: क्या आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कत? लॉगिन नहीं कर पा रहे अकाउंट, ये है वजह
Facebook-Instagram Down: मंगलवार की रात अचानक सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया.
Facebook-Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित Meta के कई ऐप्स मंगलवार को दुनियाभर में ठप पड़ गएं. लोग अपने Facebook अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और Instagram की फीड भी रिफ्रेश नहीं हो पा रही थी. इसके बाद यूजर्स काफी परेशान दिखे. यूजर्स X पर जाकर Facebook और Instagram को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. भारतीय समयानुसार फेसबुक 8.52 मिनट पर ठप हुआ है.
वेबसाइट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने फेसबुक के डाउन होने की एक लाख से अधिक रिपोर्ट दिखाईं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, पूरी दुनिया में 20,000 से अधिक Instagram यूजर्स ने ऐप के काम नहीं करने की रिपोर्ट की.
Meta's Facebook & Instagram are down in India and many other parts of the world. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 5, 2024
Meta ने दी सफाई
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Meta कम्यूनिकेशन हेड Andy Stone ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.
We're aware people are having trouble accessing our services. We are working on this now.
— Andy Stone (@andymstone) March 5, 2024
2021 में भी हुआ था ऐसा
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में Meta के ऐप्स में ऐसा आउटेज आया था. 4 अक्टूबर, 2021 को करीब 4 घंटे के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp सहित मेटा के सभी ऐप ठप पड़ गए थे. उस समय Meta के इंटरनस सिस्टम के भीतर एक कॉन्फ़िगरेशन में परिवर्तन ने एक चेन रिएक्शन शुरू कर दिया था. इससे उनके डेटा सेंटर्स के बीच ट्रैफिक फ्लो बाधित हो गया, जिससे उनकी सेवाएं पहुंच से बाहर हो गई थीं
09:55 PM IST