Startup Funding में आया 226% का तगड़ा उछाल, कंपनियों ने जुटाए करीब ₹5000 करोड़
भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह फंड जुटाने के मामले में शानदार वापसी की है. स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) में 226 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और कुल मिलाकर लगभग 596 मिलियन डॉलर जुटाए गए.
भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम ने इस सप्ताह फंड जुटाने के मामले में शानदार वापसी की है. स्टार्टअप फंडिंग (Startup Funding) में 226 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और कुल मिलाकर लगभग 596 मिलियन डॉलर जुटाए गए. पिछले सप्ताह, कम से कम 24 भारतीय स्टार्टअप ने लगभग 182.62 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसमें तीन ग्रोथ-स्टेज डील और 19 अर्ली स्टेज डील शामिल थी.
18-23 नवंबर के बीच, कम से कम 23 स्टार्टअप ने 596 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसमें छह ग्रोथ-स्टेज डील और 15 अर्ली स्टेज डील शामिल थी. क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने मोतीलाल ओसवाल के प्राइवेट वेल्थ डिवीजन के नेतृत्व में एक दौर में 350 मिलियन डॉलर जुटाए. इसके साथ ही, निवेशकों ने पिछले पांच महीनों में जेप्टो में 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है.
ओमनी-चैनल न्यूट्रिशन प्लेटफॉर्म हेल्थकार्ट ने क्रिसकैपिटल और मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स के नेतृत्व में 153 मिलियन डॉलर जुटाए. नियो ग्रुप और हेल्थकार्ट के मौजूदा निवेशक, ए91 पार्टनर्स ने भी इस राउंड में भाग लिया. इसने 55 करोड़ रुपये (6.5 मिलियन डॉलर) की अपनी पहली कर्मचारी ईएसओपी बायबैक योजना की भी घोषणा की.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भारत के अग्रणी इंश्योरटेक प्लेटफॉर्म, जोपर ने सीरीज डी फंडिंग राउंड में 25 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसका सह-नेतृत्व एलिवेशन कैपिटल और धारणा कैपिटल ने किया. इस राउंड में मौजूदा निवेशक ब्लूम वेंचर्स ने भी भाग लिया. जोपर को क्रीजिस, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और आईसीआईसीआई वेंचर का भी समर्थन प्राप्त है.
प्रीमियम डेयरी क्षेत्र में एक इनोवेटर, दूधवाले फॉर्म्स ने 3 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड के सफल समापन की घोषणा की. इस राउंड का नेतृत्व एटॉमिक कैपिटल ने किया, जिसमें सिंगुलैरिटी अर्ली ऑपर्च्युनिटीज फंड एक प्रमुख सह-निवेशक के रूप में शामिल हुआ. बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप्स ने 10 डील के साथ नेतृत्व किया, उसके बाद दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद का स्थान रहा.
पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग करीब 266.77 मिलियन डॉलर रही है, जिसमें हर हफ्ते 25 डील हुई हैं. इस साल अक्टूबर तक, भारतीय स्टार्टअप्स ने करीब 10 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है और पिछले सालभर में जुटाई गई कुल 10.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग को पार करने की ओर अग्रसर हैं.
08:57 AM IST