Shark Tank India-4: '1 घंटे में 1 करोड़ कमाते हो यहां क्या कर रहे हो'? कौन है वो फाउंडर जिसे देख चौंके शार्क
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Dec 24, 2024 02:28 PM IST
जल्द ही शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन (Shark Tank India Season-4) शुरू होने वाला है. 6 जनवरी से इसके शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इससे पहले ही शार्क टैंक इंडिया की तरफ से एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कुछ स्टार्टअप्स () के बारे में बताया है, जो शार्क टैंक इंडिया में आ रहे हैं. इनमें से एक स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है. इस स्टार्टअप का नाम है बीस्ट लाइफ (Beast Life), जो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) का है, जिन्हें लोग फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) के नाम से भी जानते हैं. शो में उनकी कमाई का अनुमान लगाने भर से सारे शार्क हैरान रह गए.
1/6
'एक घंटे में एक करोड़'
2/6
क्या है गौरव तनेजा का नया स्टार्टअप?
TRENDING NOW
3/6
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स
4/6
बीस्ट लाइफ के कितने फॉलोअर्स?
5/6
और भी चैनल और पेज हैं इनके
6/6