Facebook पर आप क्या कुछ कर रहे हैं? पैनी नजर गढ़ाए देख रहे हैं मार्क जुकरबर्ग, Meta के नए फीचर से मचने वाला है हल्ला!
Facebook New Alert: फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप में Link History नाम का एक नया फीचर ऐड किया है. यह फीचर आपको कंपनी के साथ अपनी ब्राउजिंग एक्टिविटी का रिकॉर्ड शेयर न करने का ऑप्शन देता है. जानिए कैसे करेगा काम.
Facebook New Alert: फेसबुक पर यूजर्स अपना ज्यादातर वक्त बिताते हैं. अपनी रोजाना की एक्टिविटीज पर नजर रखते हैं. वहीं फ्रैंड्स, सेलेब्स ने क्या पोस्ट किया है उसका भी आप फॉलोअप लेते हैं. लेकिन आपको कई ऐड्स, या किसी की भी पोस्ट का लिंक नजर आता है तो उस पर आप क्लिक कर देते हैं. फेसबुक अक्सर यूजर्स के डेटा को Track करके बेहतर Advertisement सुझाने के लिए सुर्खियों में रहता है. ऐसा कई बार हुआ है कि कंपनी पर बिना सहमति के यूजर्स की प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाया गया है. लेकिन अब फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप में Link History नाम का एक नया फीचर ऐड किया है. यह फीचर आपको कंपनी के साथ अपनी ब्राउजिंग एक्टिविटी का रिकॉर्ड शेयर न करने का ऑप्शन देता है. इस नए फीचर की जानकारी कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है.
डिवाइस पर एक्टिव होता है यह फीचर
बता हें, ये फीचर डिफॉल्ट रूप से आपके डिवाइस पर एक्टिवेट होता है. इसका मत है कि फेसबुक आपके द्वारा क्लिक किए गए सभी लिंक का रिकॉर्ड रखता है. इस जानकारी का उपयोग व्यक्तिगत विज्ञापनों के लिए किया जाता है. हांलाकि, अब यूजर्स इस सर्विस को मना भी कर सकते हैं. फेसबुक का दावा है कि यह आपकी ब्राउजिंग एक्टिविटी को एक ही जगह पर सहेजने का आसान तरीका है. इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि आप कभी भी कोई लिंक नहीं खोएंगे. अगर आप डिफॉल्ट रूप से लिंक हिस्ट्री को इनेबल रहने देते हैं तो फेसबुक आपके डाटा का इस्तेमाल अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए कर सकता है.
फेसबुक आपके द्वारा विजिट किए गए सभी लिंक को ट्रैक करता है
फेसबुक द्वारा ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि लिंक हिस्ट्री पिछले 30 दिनों के भीतर फेसबुक मोबाइल ब्राउजर पर देखी गई वेबसाइटों का संकलन है. यूजर के पास किसी भी समय लिंक हिस्ट्री को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन होता है. लिंक हिस्ट्री जब इनेबल होती है तब फेसबुक के मोबाइल ब्राउजर पर एक्सेस किए गए लिंक 30 दिनों के लिए संग्रहीत किए जाते हैं. मैसेंजर चैट के लिंक को छोड़कर लिंक हिस्ट्री चालू होने के साथ फेसबुक के मोबाइल ब्राउजर की जानकारी का उपयोग गोपनीयता नीति में विस्तृत रूप से मेटा तकनीकों में विज्ञापनों को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वहीं, अगर आप सेटिंग बंद कर देते हैं तो फेसबुक 90 दिनों के अंदर आपकी लिंक हिस्ट्री को हटाने का वादा करता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह सुविधा अभी हर जगह नहीं मिल रही है और इसे समय के साथ विश्व स्तर पर रोल आउट किया जाएगा.
ऐसे ऑन करें लिंक हिस्ट्री
- फेसबुक मोबाइल ऐप पर लिंक हिस्ट्री को ऑन या ऑफ करने के लिए फेसबुक मोबाइल.
- ऐप के अंदर कोई भी लिंक ओपन करें.
- फिर नीचे राइट साइड में तीन डॉट मेन्यू दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें.
- अब सेटिंग और प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं.
- यहां आपको Link History का ऑप्शन मिलेगा.
- अब Allow link history पर क्लिक करें.
- फिर Allow पर क्लिक कर दें.
आप लिंक हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं. इसके अलावा, इसे ऑफ भी कर सकते हैं. लिंक हिस्ट्री को ऑफ करने के लिए Allow link history के सामने बने टॉगल पर क्लिक करें. फिर Dont Allow को सिलेक्ट कर लें.
11:52 PM IST