Meta AI के आने से ChatGPT की जरूरत होगी खत्म? WhatsApp, FB, Insta पर मिलेगा AI Assistant का सपोर्ट- ऐसे करें यूज
Meta AI: इसकी मदद से यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने आधे से ज्यादा काम निपटा सकते हैं. ये AI ChatGPT को टक्कर देते हुए यूजर्स के सभी सवालों के जवाब ऐप में ही दे देगा. जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल.
Meta ने फाइनली Meta AI भारत में लॉन्च कर दिया है. चैटजीपीटी, Gemini को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसे WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए रोलआउट कर दिया है. इसमें AI Assistant का सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने आधे से ज्यादा काम निपटा सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत से पहले कई देशों में रोलआउट कर दिया था. अब भारत में भी यूजर्स इसका इस्तेमाल आराम से कर पाएंगे. ये AI ChatGPT को टक्कर देते हुए यूजर्स के सभी सवालों के जवाब ऐप में ही दे देगा. जानिए कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल.
कैसे करेगा आपकी मदद (Meta AI)
Meta AI आपके हर सवालों का जवाब देगा. आप Meta AI का इस्तेमाल फीड, चैट्स और ऐप्स में यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, नए-नए टॉपिक्स से सुझाव ले सकते हैं. एग्जांपल के तौर पर देखते हैं...अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप पर Meta AI से सवाल कर रहे हैं कि फ्रेंड की Bachelorette पार्टी कैसे प्लान करें. तो मेटा AI वॉट्सऐप पर ही आपके सामने कई तरह के सुझाव रख देगा, ये सुझाव ग्रुप में शामिल सभी पार्टिसिपेंट्स देख पाएंगे. इससे आपके काम आसान हो जाएंगे.
स्टूडेट्स, ऑफिस यूजर्स के लिए है बड़े काम का
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर आप स्टूडेंट हैं को आप Meta AI से अपना Assignments करवा सकते हैं, उससे Holiday Homework लिखवा सकते हैं. साथ ही एग्जाम के लिए नोट्स तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको कॉलेज, ऑफिस के लिए PPT का कंटेंट चाहिए तो आप अपने Points लिखकर दे सकते हैं, जिसके बाद Meta AI PPT तैयार करके दे देगा.
AI Assistant से मिलेगी रियल टाइम सर्चिंग
इसमें AI Assistant का भी सपोर्ट है, जो रियल टाइम सर्चिंग से लैस है. इसे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया है. दरअसल कई लोगों को चैटिंग करते समय प्लानिंग और कुछ डीटेल्स की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ये आपकी उस समय रियम टाइम में हेल्प करेगा.
Meta AI क्या है?
Meta AI एक वर्चुअल असिस्टेंट है. ये आपके किसी भी सवाल का जवाब मिनटों में दे देता है. वहीं आपको सर्चिंग, प्लानिंग में मदद कर सकता है. इसकी मदद से इमेज, एनिमेशन भी तैयार कर सकते हैं.
ChatGPT और Gemini के साथ है सीधी टक्कर
Meta AI की सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini के साथ होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं. साथ ही ये बाकि प्लेटफॉर्म्स से इस्तेमाल करने के मामले में काफी आसान है.
04:03 PM IST