40% तक रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
मिडकैप स्टॉक्स में शानदार तेजी है और यह इंडेक्स 38 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट ने इस रैली में निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं. इनमें 40% तक रिटर्न का अनुमान है. जानिए टारगेट क्या दिए गए हैं.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर दबाव है. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. निप्टी 19500 के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे फिसल गया है. मिडकैप की रैली पर बीते दो दिनों से प्रॉफिट बुकिंग का दबाव देखा जा रहा है और NIFTY Midcap 100 करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 37900 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है. जानिए पूरी डीटेल.
Tatva Chintan share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए तत्व चिंतन लिमिटेड को चुना है. स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी का शेयर इस समय 1690 रुपए (Tatva Chintan share) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 2650 रुपए और लो 1600 रुपए है. कंपनी के लिए FY2024-25 शानदार रहने की उम्मीद है. EPS यानी अर्निंग पर शेयर का अनुमान 67 रुपए का है. इस समय यह 18 रुपए के करीब है. एक्सपर्ट ने अगले 9-12 महीने का टारगेट 2345 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 11, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Harsha Engineers
Positional Term- Sundram Fasteners
Long Term- Tatva Chintan Ltd@AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/VIOwkjCRhG
Tatva Chintan Q1 Results
हाल ही में कंपनी ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट सेल्स में 29.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 114.3 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रॉफिट 9.5 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 22.36 करोड़ रुपए का रहा और इसमें 31.2 फीसदी की तेजी रही. EPS घटकर 4.3 रुपए का रहा.
Sundram Fasteners Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सुंदरम फास्टनर्स को चुना है. यह स्टॉक 1205 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1275 रुपए और लो 800 रुपए है. यह कंपनी क्रिटिकल हाई प्रीसिसन कंपोनेंट बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऑटोमोटिव, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विंडमिल और एविएशन सेक्टर में होता है. इसके कस्टमर्स भारत के अलावा, चीन, जर्मनी, अमेरिका, यूके, इटली, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों में है. ईवी में ग्रोथ से कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1435 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
Harsha Engineers Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने हर्षा इंजीनियर्स को चुना है. यह शेयर 420 रुपए (Harsha Engineers Share Price Today) पर बंद हुआ. यह एक कोर इंजीनियरिंग कंपनी है. यह कंपनी प्रीसिसन बेयरिंग बनाती है. कंपनी ब्रास केग, स्टील केग और पॉलिमाइड केग बनाती है. इसके लिए अगले 1-3 महीने का टारगटे 475 रुपए का दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:47 PM IST