50% तक बंपर रिटर्न के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks में करें BUY, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
50% तक तगड़े रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और खरीदारी का क्या रेंज है.
Top Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स में तो करीब 800 अकों की बड़ी गिरावट रही. क्रूड इस समय 10 महीने के हाई पर है. ग्लोबल मार्केट के संकेत कमजोर हैं. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. इस गिरावट के बाजार में ग्लोब कैपिटल मार्केट के हिमांशु गुप्ता ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीतन Midcap Stocks को चुना है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से JK Tyre को चुना गया. पोजिशनल निवेशकों के लिए Swelect Energy और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Mukand Ltd को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.
Mukand Ltd Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए Mukand Ltd को एक्सपर्ट ने चुना है. यह शेयर बुधवार को 170 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक का टारगेट 230/250 रुपए का दिया गया है. 150 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है जो क्लोजिंग बेसिस होगा. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 50 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक ने तीन महीने में 34 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- JK Tyre
Positional Term- Swelect Energy
Long Term- Mukand Ltd@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockToBuy pic.twitter.com/HqICkkrLlQ
Swelect Energy Share Price Target
मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Swelect Energy को चुना है. यह शेयर 6.2 फीसदी उछाल के साथ 657 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 675 रुपए का नया हाई बनाया है. पावर स्टॉक्स इस समय एक्शन में है और कंपनी सोलर इन्फ्रास्ट्रक्चर से रिलेटेड कई सामान बनाती है. एक्सपर्ट ने 800/850 रुपए का टारगेट दिया है. अगर यह स्टॉक 625-630 रुपए के स्तर पर करेक्ट होकर आता है तो ADD करें. 570 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टारगेट प्राइस 19 सितंबर क्लोजिंग के मुकाबले 35 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 17 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 98 फीसदी और इस साल अब तक 95 फीसदी का उछाल आया है.
JK Tyre Share Price Target
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने JK Tyre को चुना है. यह शेयर सवा छह फीसदी उछाल के साथ 272 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि 266-268 के स्तर पर अगर यह थोड़ा डिप करता है तो ADD करें. टारगेट 310/320 रुपए का दिया गया है. यह वर्तमान स्तर से करीब 18 फीसदी ज्यादा है. तीन महीने में इस स्टॉक में 42 फीसदी और इस साल अब तक 47 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:52 PM IST