कमजोर बाजार में भी नहीं डिगा यह Stock, मॉर्गन स्टैनली ने कहा- यहां से DOUBLE होगा भाव
शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. गिरावट वाले बाजार में Zomato एक ऐसा स्टॉक है जिसने मजबूती दिखाई है. ग्लोबल ऐनालिस्ट इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं और वर्तमान स्तर से अग्रेसिव टारगेट दिया गया है.
Zomato Share Price Target 2025.
Zomato Share Price Target 2025.
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. निफ्टी 23500 के नीचे आ गया है. टेक्निकल आधार पर बाजार बियरिश जोन में है. ग्लोबल और डोमेस्टिक, दोनों फैक्टर्स इस गिरावट को सपोर्ट कर रहे हैं. Q2 रिजल्ट का भी स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन दिखा. इस गिरावट वाले बाजार में ग्लोबल ऐनालिस्ट मार्गन स्टैनली ने Zomato के शेयर पर काफी भरोसा जताया है. इसने कहा कि अगले 3-4 सालों में यह यहां से डबल हो सकता है. फिलहाल यह शेयर 270 रुपए (Zomato Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. गिरावट के ट्रेंड में भी इस स्टॉक पर लिमिटेड असर देखने को मिला है.
Zomato Share Price Target
मार्गन स्टैनली Zomato के लिए टारगेट प्राइस को 278 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए कर दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. अभी यह शेयर 270 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगटे 35-37% ज्यादा है. 23 सितंबर को स्टॉक ने 298 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. उसके बाद अक्टूबर महीने में इसने 240 रुपए का इंट्राडे लो और नवंबर महीने में भी 240 का लो बनाया है. इस रेंज में शेयर का मेजर सपोर्ट बना हुआ है.
क्विक कॉमर्स बिजनेस से ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार
ऐनालिस्ट ने कहा कि इंडिया रिटेल मार्केट में क्विक-कॉमर्स का शेयर लगातार और तेजी से बढ़ रहा है. फूड डिलिवरी और क्विक-कॉमर्स बिजनेस का एग्जीक्यूशन मजबूत है. बैलेंसशीट मजबूत है, जिसमें कंपनी के पास पर्याप्त कैश है. 2030 तक कंपनी का प्रॉफिट पुल काफी बड़ा हो जाने की उम्मीद है. नियर टर्म में कॉम्पिटिशन है लेकिन उम्मीद है कि जोमैटो अपना मार्केट शेयर लीडरशिप कंटीन्यू करेगी. कंपनी का मार्केट शेयर 40% से अधिक है.
Zomato Q2 Results
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Q2 में जौमैटो का रेवेन्यू करीब 69% उछाल के साथ 4799 करोड़ रुपए रहा जबकि नेट प्रॉफिट 389% उछाल के साथ 176 करोड़ रुपए रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर रिजल्ट कमजोर रहा है. जून तिमाही का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपए था जबकि रेवेन्यू 4206 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20 पैसे रही जो जून तिमाही में 29 पैसे प्रति शेयर था. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को हर शेयर पर 4 पैसे की कमाई हुई थी. EBITDA यानी ऑपरेटिंग आधार पर सितंबर तिमाही में Zomato को 226 करोड़ रुपए का लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:11 PM IST