इस राज्य के सभी जिलों में ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव, इन किसानों को मिलेगा फायदा
Drone: राज्य सरकार के मुताबिक, बिहार के सभी 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन (Drone) से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
Drone: रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू हो गया है. रबी सीजन में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसान खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनकी मेहनत और लागत बढ़ जाती है. किसानों की लागत और मेहनत कम करने के उद्देश्य से बिहार सरकार (Bihar Govt) ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार के मुताबिक, बिहार के सभी 38 जिलों के 53400 एकड़ में ड्रोन (Drone) से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा.
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के सभी जिलों में एनपीके (NPK), कनसोटिया, नैनो यूरिया (Nano Urea), नैनो डीएपी (Nano DAP) व सूक्ष्म तत्वों समेत अन्य उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव होगा. कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान इस योजना का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: नलकूप लगाने के लिए मिल रही 80% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
प्रति एकड़ 20 रुपये का भुगतान करेगी सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार प्रति एकड़ 20 रुपये का भुगतान करेगी. बाकी राशि किसानों को भुगतान करना होगा. एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ में ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान मिलेगा. ड्रोन सरकार की ओर से मुहैया कराए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने राज्य स्तर पर एजेंसी का चयन किया है. किसानों की मांग के अनुसार ड्रोन सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थिति में उर्वरक का घोल बनाकर छिड़काव करेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुला कमाई का रास्ता, अब बीज उत्पादन से बढ़ेगा मुनाफा, सरकार देगी सब्सिडी
यहां सबसे ज्यादा एरिया में होगा कीटनाशी छिड़काव
जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय और किशनगंज में सात-सात सौ एकड़ में कीटानशी का ड्रोन से छिड़काव होगा. नालंदा, समस्तीपुर व सारण में दो-दो हजार, मधुबनी में 21 सौ, भोजपुर, नवादा, गोपालगंज और पूर्णिया में 14-14 सौ एकड़, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, बांका और सुपौल में 11-11 सौ, पूर्वी चंपारण में 27 सौ और मधेपुरा में 13 सौ एकड़ में कीटनाशी का छिड़काव होगा.
01:54 PM IST