गिरते बाजार में क्यों भागे मेटल स्टॉक? 12% तक चढ़ा NALCO का शेयर, इन शेयरों में भी आई तेजी
Metal Stocks: गिरते बाजार में भी सोमवार को Nalco, Hindalco, Vedanta सहित कई मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 सेशन में लगातार गिरने के बाद सोमवार को Nifty Metal में करीब 3% का उछाल देखने को मिला है. ये तेजी चीन से आई अच्छी खबर को लेकर है.
Metal Stocks: गिरते बाजार में भी सोमवार को Nalco, Hindalco, Vedanta सहित कई मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. पिछले 6 सेशन में लगातार गिरने के बाद सोमवार को Nifty Metal में करीब 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मेटल स्टॉक्स में Nalco के शेयर सबसे ज्यादा करीब 12 फीसदी तक उछले हैं. वहीं, Hindalco और Vedanta में भी करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. मेटल स्टॉक्स में ये तेजी चीन से आई अच्छी खबर को लेकर है.
क्यों भागे मेटल स्टॉक्स?
दरअसल, चीन के वित्त मंत्रालय ने एल्युमीनियम और कॉपर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में छूट खत्म करने वाली है. आने वाले 1 दिसंबर से चीन एल्युमीनियम और कॉपर पर एक्सपोर्ट टैक्स रिबेट वापस ले लेगा. इससे पहले एल्युमीनियम और कॉपर प्रोडक्ट्स पर 13% टैक्स रिबेट मिलती थी. इस नियम के बाद से चीन की ग्लोबल एल्युमीनियम सप्लाई कम होने का अनुमान है और कीमतें बढ़ सकती हैं.
NALCO Share Update
नवरत्न PSU NALCO के शेयर सोमवार को करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 246 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने पिछले 1 साल में करीब 165 फीसदी और 6 महीने में करीब 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक लो 90.10 और 52वीक हाई 247.99 है.
HINDALCO Share Update
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी Hindalco के शेयर भी करीब 5 फीसदी से ज्यादा भागे हैं. ये स्टॉक सोमवार को 661 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का 52वीक हाई 772.65 और 52वीक लो 491.65 रुपये है.
Vedanta Share Update
दूसरे मेटल स्टॉक्स के जैसे वेदांता के शेयर भी चीन से आई अच्छी खबर के चलते 5 फीसदी की तेजी के साथ 455 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52वीक हाई 523.65 और 5वीक लो 230.75 है.
01:25 PM IST