कमजोर बाजार में पैसा बनाएंगे ये 5 Stocks, 43% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने निवेशकों के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स पिक किए हैं, जिनमें लॉन्ग-टर्म में 43% तक रिटर्न रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख के बीच सोमवार को घरेलू बाजारों में कमजोरी आई है. बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों को लॉन्ग-टर्म के नजरिए से चुनिंदा स्टॉक्स में खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने निवेशकों के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स पिक किए हैं, जिनमें लॉन्ग-टर्म में 43% तक का रिटर्न रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi Cement Share Price Target
सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट्स कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट पर SBI Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 820 रुपये दिया गया है. शेयर 714.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस प्राइस से स्टॉक में 15% तक रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज ने कहा कि उसने इंडस्ट्री के सुस्त माहौल को ध्यान में रखते हुए FY25E/FY26E के लिए Revenue/EBITDA/PAT अनुमानों में क्रमशः 9.3%/16.5%/19.2% और 11.4%/13.7%/15.3% की कटौती की है. हालांकि, ब्रोकरेज मानना है कि कंपनी की मध्यम अवधि की विस्तार योजनाएं और लागत दक्षता प्रयास सीमेंट प्राइसिंग माहौल में सुधार होने पर ग्रोथ को रफ्तार देने में मदद करेंगे. फिलहाल, JKLC का ट्रेड FY25E EV/T $92.9 पर हो रहा है. निवेशक लंबी अवधि के लिए स्टॉक खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- 80% तक रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों में लगाएं दांव, Tata Group Stock भी शामिल, जानें टारगेट
Uno Minda Share Price Target
ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी Uno Minda पर SBI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,150-1,200 रुपये दिया है. शेयर 988.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. करंट प्राइस से स्टॉक में 21% तक अपसाइड दिख सकता है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, 2HFY25 के लिए डिमांड आउटलुक मजबूत बना हुआ है. नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के साथ-साथ क्षमता विस्तार, मौजूदा सुविधाओं में हेल्दी कैपेसिटी का इस्तेमाल आगे चलकर ग्रोथ को रफ्तार देगा. नियर टू मीडियम टर्म के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Minda Corporation Share Price Target
ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी Minda Corporation पर SBI Securities ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 570-600 रुपये दिया है. शेयर 491.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. करंट प्राइस से स्टॉक में 22% तक अपसाइड देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 37% तक रिटर्न के खरीदें ये 5 Stocks, नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
ब्रोकरेज के मुताबिक, 2W OEM जो कंपनी के क्लाइंट हैं, कंपनी के लिए ग्रोथ दे रहे हैं. स्मार्ट लॉक, इंटीग्रेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और EV कंपोनेंट को अधिक अपनाने के माध्यम से प्रति वाहन कंटेंट में बढ़ोतरी से आगे चलकर रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार होगा. नियर टू मीडियम टर्म के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
Fiem Industries Share Price Target
ब्रोकरेज SBI सिक्योरिटीज ने ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट मेकर Fiem Industries पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1,874 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर 1501.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. करंट प्राइस से स्टॉक में 25% तक रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि टू-व्हीलर (2W) इंडस्ट्री में ग्रोथ मजबूत बनी हुई है, जिससे Fiem Industries के ग्रोथ को बढ़ावा मिलना चाहिए. कंपनी को M&M से Thar, Scorpio, Bolero और अन्य मॉडल्स के लिए नंबर प्लेट लैम्प का ऑर्डर मिला है. कंपनी कुछ मॉडल्स के लिए 1st सोर्स सप्लायर है जबकि कुछ मॉडल्ल के लिए 2nd सोर्स सप्लायर है. टू-व्हीलर क्लाइंट लिस्ट में HMSI, TVS Motor, Yamaha India और Royal Enfield शामिल हैं.
Lumax Auto Technologies Share Price Target
Lumax Auto Technologies पर एसबीआई सिक्योरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 505.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. टारगेट प्राइस 700-720 रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से स्टॉक में 43% का अपसाइड दिख सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी को नए उत्पाद जोड़ने, नए मॉडलों के SOP और Greenfuel Mobility अधिग्रहण के कारण इंडस्ट्री की ग्रोतथ से बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा है. कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं और मार्जिन प्रोफाइल को देखते हुए वैल्युएशन आकर्षक हैं. शेयर में मीडियम टर्म के नजरिये से निवेश की सलाह है. (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST