इन 2 मेटल शेयरों में काट लें मुनाफा, जानें अनिल सिंघवी ने क्यों दी SELL की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Aug 08, 2024 11:37 AM IST
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (8 अगस्त) को तेज उतार-चढ़ाव दिख रहा है. बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी, हालांकि, लगातार रिकवरी और फिर Dip का ही माहौल दिखाई दे रहा था. इस बीच मेटल शेयरों में तेज गिरावट दिख रही थी. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स करीब 1% तक गिर गया था. Jindal Steel, National Aluminium Company, SAIL, JSW Steel, NMDC जैसे शेयरें में तगड़ी गिरावट दिख रही थी.
1/4
2 मेटल शेयरों में करें बिकवाली
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज दो मेटल शेयरों में बिकवाली की राय दी है. इन दोनों ही शेयरों में गिरावट आई है. पहला शेयर है- JSPL, जिसके फ्यूचर्स में आपको बिकवाली करनी है. स्टॉपलॉस 955 रुपये पर रहेगा. टारगेट प्राइस आपको 925, 920, 910 पर रखना है. दूसरा स्टॉक है- JSW Steel, इसके फ्यूचर्स में बिकवाली करनी है. स्टॉपलॉस 920 का रहेगा. वहीं, आपको टारगेट प्राइस 890, 882, 875 पर रखना है.
2/4
मेटल कंपनियों के लिए खबर
दरअसल, बेस मेटल्स के दामों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. ऊपर से स्टील कंपनियों के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है कि S&P ग्लोबल रेटिंग्स का अनुमान है कि मिनरल टैक्स की वजह से स्टील लागत में 1500 रुपये प्रति टन तक की बढ़ोतरी आ सकती है. साथ ही स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो रही है.
TRENDING NOW
3/4
बेस मेटल्स में गिरावट हावी
बेस मेटल्स कई सत्रों से गिर रहे हैं. LME पर कॉपर 2% गिरकर 5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है एल्युमीनियम, निकेल, जिंक और लेड भी कमजोर हैं. बुधवार को कारोबार में कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 774.60 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
4/4