एक्सपर्ट ने इन 3 Midcap Stocks में बताया कमाई का मौका; 3-12 महीने में देगा 35% तक रिटर्न, जानें टारगेट्स
एक्सपर्ट ने मिडकैप के 3 मल्टीबैगर स्टॉक्स में अगले 3-12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स ने तीन साल में 555 फीसदी तक रिटर्न दिया है. आगे भी अच्छी कमाई की पूरी-पूरी संभावना है.
अगर कोई अग्रेसिव निवेशक अच्छे मिडकैप स्टॉक्स में निवेश के बारे में विचार कर रहा है तो ऐसे निवेशकों के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इन स्टॉक्स के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और टेक्निकल आधार पर अभी खरीदारी का सही समय है. अगले 3-12 महीने में ये स्टॉक्स आपको अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Cyient, मीडियम टर्म के लिए Galaxy Surfactants और लॉन्ग टर्म के लिए VIP Industries को चुना है.
VIP Industries target price
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने VIP Industries को चुना है. इसके लिए टारगेट 850 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35 फीसदी ज्यादा है. लगेज बैग सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है जिसका मार्केट शेयर 44 फीसदी के करीब है. Q4 में नेट सेल्स सालाना आधार पर 28 फीसदी उछाल के साथ 440 करोड़ रुपए रहा था. अगले 9-12 महीने के लिए खरीद की सलाह है. इस समय यह स्टॉक डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 630 रुपए के स्तर पर है. तीन साल में इस स्टॉक ने 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Galaxy Surfactants target price
पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Galaxy Surfactants को चुना है. यह कंपनी FMCG सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल का निर्माण करती है. अगले 3 से 6 महीने के लिए खरीद की सलाह है और टारगेट 3000 रुपए का है. वर्तमान स्तर यह करीब 14 फीसदी ज्यादा है. इस समय यह शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 2665 रुपए के स्तर पर है. तीन साल में इस स्टॉक ने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर डोमेस्टिक डिमांड और FMCG सेक्टर में ग्रोथ कायम रहेगा, तो इस कंपनी का आउटलुक मजबूत ही रहेगा.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Cyient
Positional Term- Galaxy Surfactants
Long Term- VIP Industries@s_sedani05 @AnilSinghvi_ #StockToBuy pic.twitter.com/ZlMhOLLyxj
Cyient target price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Cyient में खरीद की सलाह दी है. आईटी सर्विसेज की कंपनी के लिए टारगेट 1360 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 5 फीसदी से ज्यादा है. 1-3 महीने के लिए निवेश करना है. कंपनी का ऑर्डर बुक 212 मिलियन डॉलर का है. FY2024 के लिए मैनेजमेंट ने इनकम ग्रोथ गाइडेंस 15-20 फीसदी का रखा है. मार्जिन में 1-2 फीसदी के उछाल का अनुमान रखा गया है. इस समय यह स्टॉक 1287 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. तीन साल में इसने 555 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:15 PM IST