दौड़ने के लिए तैयार हैं ये 3 Midcap Stocks, एक्सपर्ट ने कहा - खरीदारी करें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में इस तरह की हलचल में मिडकैप सेक्टर फोकस में है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में इस तरह की हलचल में मिडकैप सेक्टर फोकस में है. मार्केट एक्सपर्ट ने सेक्टर के 3 मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी की राय दी है. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने KM Sugar, TTK Prestige और Styrenix Performance में लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी.
1. Styrenix Performance
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए Styrenix Performance के शेयर को पिक किया है. ABS और प्लास्टिक रेजीन बनाने का कारोबार है, जिसका इस्तेमाल ऑटो सेक्टर के लिए होता है. इसके अलावा हाउसहोल्ड मैटेरियल, पैकेजिंग और टॉय इंडस्ट्री में होता है. इन सेक्टर में डिमांड और ग्रोथ दोनों जबरदस्त है. इसके चलते नतीजे बेहतर रहने के अनुमान हैं. शेयर 14x PE पर ट्रेड कर रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का डेट भी काफी कम है. RoA भी 30 के आसपास है. डिविडेंड यील्ड भी काफी बेहतर है. पिछले 3 साल में PAT CAGR भी 83% रही है. ऐसे में शेयर में खरीदारी की राय है. इसके लिए 1250 और 1290 रुपए का टारगेट है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग संदीप जैन के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KM Sugar
Positional Term- TTK Prestige
Long Term- Styrenix Performance@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/tQxpYK50vF
2. TTK Prestige
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने पोजीशनल पिक के तौर पर TTK Prestige के शेयर में खरीदारी की राय दी है. कंपनी किचन अप्लायंसेस बनाने के कारोबार में है, जोकि प्रेशर कूकर, कुकवेयर, गैस स्टोव और इंडक्शन भी बनाती है. शेयर ऊपरी स्तरों से काफी टूट चुका है. शेयर का भाव 1041 से 800 रुपए के आसपास आ गया है. शेयर को 850 और 870 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह है. इसके लिए 765 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
3. KM Sugar
संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म के लिए KM Sugar के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 34 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है. इसे 37.40 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें. शेयर में ट्रेड के लिए 32 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:55 PM IST