42% तक के रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 Midcap Stocks, अंबरीश बलिगा की BUY की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Nov 18, 2024 03:30 PM IST
Stocks to BUY: शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने बड़ी गिरावट देखी. सेंसेक्स एक बार को 900 अंकों तक के नुकसान पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद यहां से रिकवरी भी देखने को मिली थी. निफ्टी मिडकैप खासकर बढ़िया तेजी देख रहा है. इंडेक्स में दिन के निचले स्तरों से 550 अंकों तक की तेजी देखी गई. इंडेक्सेस पर खरीदारी लौटती दिखी.
1/4
Midcap Stocks to BUY
2/4
Short Term Stock- Ador Welding
शॉर्ट टर्म के लिए अंबरीश बलिगा ने Ador Welding में खरीदारी की राय दी है. लीडिंग वेल्डिंग कंपनी है. मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. इंफ्रा, हैवी इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल शिप बिल्डिंग, रेलवे जैसे सेक्टरों में इनके प्रॉडक्ट्स की डिमांड है. Ador Welding और Ador Fontech का मर्जर हुआ है, जिसका आगे चलकर फायदा देखने को मिलेगा. दूसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहे हैं, लेकिन पिछले दो महीनों में स्टॉक काफी गिरा है. ऐसे में यहां खरीदारी करने का अच्छा मौका है. शेयर 1,142 रुपये के आसपास चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1,137 के लेवल पर बंद हुआ था, यहां से ये 16% का अपसाइड टारगेट है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term Stock- Aarti Industries
पोजीशनल टर्म के लिए Aarti Industries में निवेश करके चल सकते हैं. बेन्जीन बेस्ड डेरिवेटिव प्रॉडक्ट्स में ग्लोबल लीडर है. डाइवर्सिफाइड प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो है. लो कॉस्ट मैन्युफैक्चर है और अच्छी बात है कि सप्लाई चेन के लिए चीन पर निर्भर नहीं हैं. दूसरी तिमाही में मैनेजमेंट ने वॉल्यूम ग्रोथ पर अपना गाइडेंस घटाया है, जिसके बाद स्टॉक अभी काफी नीचे आ चुका है. लेकिन अगले 3-6 महीनों में इसमें 550 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं, जोकि इसकी 14 नवंबर की क्लोजिंग 438 रुपये के मुकाबले 25% का अपसाइड टारगेट है.
4/4