1 महीने पहले आया था IPO, ढाई गुना हुआ निवेशकों का पैसा; एक्सपर्ट ने दिया शॉर्ट टर्म टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Nov 12, 2024 05:22 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों के लिए सितंबर महीने के अंत से ही बिकवाली का दौर चल रहा है, और वहां से बाजार बड़ी गिरावट पर हैं. लेकिन इस बीच कुछ IPOs ने और कुछ शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. फिलहाल, बाजार में इतनी गिरावट है, लेकिन इस साल मिडकैप इंडेक्स के शेयरों में अच्छी तेजी रही है. मिडकैप इंडेक्स से बढ़िया शेयरों में खरीदारी की राय भी बन रही है. मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने ऐसे 3 मिडकैप शेयर में BUY की सलाह दी है, जो लॉन्ग टर्म से लेकर शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई करा सकते हैं.
1/5
Midcap Stocks to BUY
2/5
Short Term- KRN Heat Exchanger
शॉर्ट टर्म के लिए हेमांग जानी ने KRN Heat Exchanger में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर 630 के भाव पर चल रहा है. इसमें 700 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की राय है. 3 से 6 महीनों में इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी एसी मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों को रेफ्रिजरेशन और उससे रिलेटेड प्रॉडक्ट्स सप्लाई करती है. इस सेगमेंट कंपनी बढ़िया प्रदर्शन दिखा सकती है. कंपनी में 18-20% का ग्रोथ आ सकती है. साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर्स भी शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव हैं. शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 15% का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
TRENDING NOW
3/5
KRN Heat Exchanger Share Price
KRN Heat Exchangers IPO की 3 अक्टूबर, 2024 को बंपर लिस्टिंग हुई थी. BSE पर यह 114% प्रीमियम के साथ 470 रुपए पर और NSE पर यह 118% प्रीमियम के साथ 480 रुपए पर लिस्ट हुआ था आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर 188% ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं, लिस्टिंग के मुकाबले अभी शेयर का भाव 30% ऊपर है.
4/5
Positional Term- Zomato
पोजीशनल टर्म के लिए Zomato में खरीदारी की राय है. शेयर अभी 256 के आसपास चल रहा है. अगले 6 से 9 महीनों में ये 300 रुपये के भाव पर जा सकता है. अभी बाजार की कमजोरी में शेयर ऊपरी स्तरों से करेक्ट हुआ है. कंपनी ने अभी तिमाही नतीजे अच्छे दिए हैं. BlinkIt के एक्सपैंशन से कंपनी को अगले दो-तीन सालों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. साथ में Swiggy IPO के बीच इस स्पेस में अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है.
5/5