ऑल टाइम हाई बाजार में शॉर्ट टर्म में इन 2 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से इन 2 स्टॉक्स को चुना है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी 20268 अंको पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में करेक्शन आते रहेंगे, लेकिन लॉन्ग टर्म में भारत की ग्रोथ पर बाजार का भरोसा है. आने वाले समय में हाई पर हाई बनते रहेंगे. अगर आप शॉर्ट टर्म में कमाई करना चाहते हैं तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में VPRPL और Paras Defence को आपके मुनाफे के लिए चुना है.
VPRPL Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Vishnu Prakash R Punglia है जिसे VPRPL के नाम से भी जाना जाता है. यह शेयर 205 रुपए पर बंद हुआ. यह एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रेलवे, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स, इरिगेशन जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न रेशियो दमदार है. 200 रुपए का स्टॉपलॉस और 220 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक हाई 228 रुपए का है. एक हफ्ते में इस शेयर में 5.3 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में करीब 10 फीसदी की मजबूती दिखाई है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 1, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में VPRPL और Paras Defence को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/OUIWZpoELt
Paras Defence Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence है. यह शेयर 711 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 848 रुपए और लो 445 रुपए है. DAC में 2.2 लाख करोड़ के डिफेंस ऑर्डर की मंजूरी मिली है जिसका फायदा इस सेक्टर की सभी कंपनियों को मिलेगा. फंडामेंटल्स मजबूत हैं. रिटर्न रेशियो अट्रैक्टिव है. शॉर्ट टर्म टारगेट 745 और 695 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:45 PM IST