तिमाही नतीजों के पहले इस होटल स्टॉक में करें खरीदारी, शॉर्ट टर्म में होगा मुनाफा! एक्सपर्ट ने बताया टारगेट
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स EIH ltd और JSW Infra हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने गिरते बाजार में 2 चुस्त स्टॉक्स चुने हैं. जानिए कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है. Stocks to Buy: बीते कुछ दिनों में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद हुए हैं. मार्केट में जारी हलचल के बीच भी निवेशकों के बीच खरीदारी जारी है. अनिश्चित बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स EIH ltd और JSW Infra हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
EIH Limited
विकास सेठी की पहली पसंद एक होटल स्टॉक EIH Limited (East India Hotels Limited) है. वर्तमान में ये स्टॉक 373 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें शॉर्ट टर्म पर 360 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 400 रुपये का टारगेट दिया गया है. EIH ltd एक बेहतरीन शेयर है, जिसमें ओबेरॉय, ट्राइडेंट जैसे लग्जरी होटल ब्रांड्स आते हैं. देश में ही नहीं लंदन, इंडोनेशिया, मॉरिशस, इजिप्ट जैसे देशों में भी इसकी प्रॉपर्टी है. कंपनी के तिमाही नतीजे कल आने वाले हैं.
JSW Infra
विकास सेठी की दूसरी पसंद JSW Infra है. सज्जन जिंदल ग्रुप की यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है. भारत में ये कंपनी 9 पोर्ट ऑपरेट करती है. हाल ही में कंपनी को पालघर में एक नया पोर्ट बनाने का सरकारी ठेका मिला है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और साथ ही शानदार तिमाही नतीजे भी पेश कर चुकी है. कंपनी अभी वर्तमान में 307 रुपये के लेवल पर है. शॉर्ट टर्म में इसमें 295 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 325 रुपये का टारगेट दिया गया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:19 PM IST