26 देशों में बिजनेस करती है ये कंपनी, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें TGT
Midcap Stocks to Buy: बाजार में रिकवरी के बीच लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर TVS Supply Chain को पिक किया है. इसके अलावा, शॉर्ट टर्म, पोजीशनल के लिए Sansera Engineering और JSW Infra को चुना है.
Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार सोमवार (9 सितंबर) सुस्त शुरुआत के बाद शानदार रिकवरी के साथ ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 375.61 अंक चढ़कर 81,559.54 तो निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में रिकवरी के बीच लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर TVS Supply Chain को पिक किया है. इसके अलावा, शॉर्ट टर्म, पोजीशनल के लिए Sansera Engineering और JSW Infra को चुना है.
Long Term- TVS Supply Chain
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर TVS Supply Chain Solutions में खरीदारी की सलाही दी है. टारगेट प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर दिया है. 9 सितंबर को शेयर 204.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 35% तक तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- सुस्त बाजार में तेज रफ्तार से दौड़ा ये Stock, कंपनी को मिला है ₹520 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 555% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत दिनों से यह एक अंडर परफॉर्मर रहा है. यह बहुत ही दमदार क्वालिटी का शेयर है. यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है. ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रोवाइड करती है. कई सारी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. डैमलर, सोनी के अलावा हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लीलैंड वगैरह हैं. कंपनी को 70 फीसदी रेवेन्यू विदेश से आता है. कंपनी का करीब 26 देशों में बिजनेस है. इसके 8800 ग्राहक हैं.
हाल ही में कंपनी ने आयशर मोटर्स के साथ उनकी इलेक्ट्रिक बस की नई फैसिलिटी आ रही है, उसके लिए एक 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. कई सारे कॉरपोरेट्स के साथ इनके एनुअल कॉन्ट्रैक्ट हैं. स्टॉक चला हुआ नहीं. 9 से 12 महीने के नजरिये से खरीदारी करने की सलाह है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छी कमाई, खरीदें
Positional Term- Sansera Engineering
एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए Sansera Engineering में खरीदारी सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,460 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 1,370 रुपये रखना है. 9 सितंबर को शेयर का भाव 1397.60 रुपये है. इस भाव से शेयर में आगे 5 फीसदी तक उछाल आ सकता है.
एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक बहुत ही दमदार क्वालिटी की कंपनी है. यह कॉम्पलेक्स और हाई प्रिसिजन इक्विपमेंट्स बनाने के लिए जानी जाती है. ऑटोमोबाइल के अलावा एयरोस्पेस और डिफेंस में अच्छा-खासा फोकस है. एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए बेंगलुरु में कंपनी का नया प्लांट शुरू होने जा रहा है. बोइंग इसके क्लाइंट लिस्ट में है. मारुति, होंडा, टोयोटा, फॉक्सवैगन, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स कंपनियों को सर्विस देती है. हाल ही में जो सरकार का फोकस एयरोस्पेस, डिफेंस के ऊपर रहा है. उसका एक बड़ा फायदा स्टॉक को होगा. फंडामेंटल्स बहुत मजूबत है. करंट लेवल पर खरीदारी का मौका है. 3 से 6 महीने के नजरिये से खरीदारी की सलाह है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: जल्द जारी होगी 18वीं किस्त, उन्हीं किसानो को मिलेंगे ₹2,000 जो पूरी करेंगे ये शर्त
Short Term- JSW Infra
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए JSW Infra को पिक किया है. टारगेट प्राइस 330 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 304 रुपये रखना है. 9 सितंबर को शयेर 1.47 फीसदी बढ़कर 311.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर आगे 6% तक चढ़ सकता है.
ये जेएसडब्ल्यू ग्रुप की एक कंपनी है जो कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. इनके 9 पोर्ट्स भारत में हैं और 2 पोर्ट यूएई में हैं. इस कंपनी के सामने एक बहुत बड़ा अवसर है. ये स्टॉक वैल्युएशन के लिहाज से भी अच्छा है. बिजनेस में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 48 फीसदी है. फंडामेंटल्स मजबूत है. 1 से 3 महीने के नजरिये से खरीदें.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST